उसिया-गोड्सरा माइनर में पानी नही छोड़े जाने पर आक्रोशित कांग्रेसियों ने नहर के बीच धरना प्रदर्शन किया!

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 16, 2018
306

रिपोर्ट: मारूफ़ अहमद खान

उत्तर प्रदेश:सेवराई।तहसील क्षेत्र के उसिया गोड़सरा माइनर में पानी नहीं चलाए जाने के कारण किसानों के धान की नर्सरी भी सूखने के कगार पर पहुंच गई है बार बार विभागीय उच्चाधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद भी उक्त माइनर में पानी नहीं छोड़े जाने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने सोमवार को  नहर के बीच में ही बैठकर का धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया ।

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी सेवराई को पत्रक देकर उसियां गोड़सरा माइनर में पानी छोड़े जाने की मांग करते हुए चेतावनी दिया था कि यदि 15 जुलाई तक रजवाहे में पानी नहीं छोड़ा गया तो मजबूरन कांग्रेसजन उक्त नहर में ही बैठकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे । वही 15 जुलाई तक नहर सूखी हालत में होने के कारण चेतावनी का समय सीमा पार हो जाने के बाद सोमवार को कांग्रेस जनों ने उसियां व करवनिया डेरा के बीच सूखी हुई नहर में ही बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । कांग्रेस जनों ने बताया कि यह क्षेत्र धान के कटोरा के रूप में अपना पहचान बनाए रखा है लेकिन जमानिया चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल से चलकर उसियां गोड़सरा माइनर में अब तक टेल तक पानी नहीं पहुंच पाने के कारण किसानों के खेत में लगी नर्सरी में दरारें पड़ने लगी है । जिससे नर्सरी सूखने के कगार पर पहुंच गई है जिससे किसानों को यह चिंता सताने लगी है कि यदि नर्सरी ही सूख जाएगी तो धान की रोपाई ही करना नामुमकिन हो जाएगा इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी सेवराई मोहम्मद कमर में बताया कि उक्त माइनर में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए आज शेड्यूल के अनुसार पंप चालू कर दिया गया है नहर की लंबाई ज्यादा होने के कारण  कल तक पानी टेल तक पहुंच जाएगा। वही धरने का नेतृत्व कर रहे कांग्रेसियों ने कहा कि जब तक नहर में पानी नहीं आ जाएगा तब तक धरना अनवरत जारी रहेगा इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अहमदशमशाद खान (गुड्डू ), जिला कांग्रेस महासचिव बलवंत सिंह सकरवार ,पीसीसी सदस्य मोहम्मद याहिया खान ,मोहम्मद शहाबुद्दीन ,नवाब खान ,शमीम खान ,विजय कुमार प्रजापति , दीनानाथ ,वीरेंद्र नाथ चौबे , हाजी मोहम्मद साबिर खान ,शम्स तबरेज खां ,अरशद खान , मोहम्मद सुहैल खां , मोहम्मद इरफान खान ,तुफैल खान आदि लोग मौजूद रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?