मानखुर्द मे युवक की हत्या के महेज़ 10 घंटे बाद मानखुर्द पुलिस के अधिकारियो ने दो हत्यारों को किया गिरिफ्तार

By: rajaram
Sep 28, 2022
979


मुंबई : मानखुर्द में सोमवार की रात मेट्रो रेलवे के निर्माण के लिए सड़क किनारे लगाए गए बैरिकेड के पास अज्ञात युवक खून से लतपत पड़ा हुआ था जिसकी सूचना 10:13 बजे मानखुर्द पुलिस को देने बाद मानखुर्द पुलिस थाने के अधिकारियो मौके पर पहुंच कर शव को तुरंत नज़दीकी के अस्पताल राजावाड़ी ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने जांच किया तो पाया कि युवक की मृत हॉस्पिटल पहुंचाने से पहले कई घंटो हो गई है । 

पुलिस हत्या का ममाला दर्ज करके मृतक युवक की शिनाख्त में लग गई  पुलिस पूछ ताछ में मृत चिताकैंप का रहने वाला  नाम इमरान जुबैर सय्यद (22) उर्फ चायापाव जानकारी मिली पुलिस द्वारा मुर्तक की बहन की सिकायात पर कि अज्ञात कारणों से मेरे भाई की बेरहमी से धारदार हथियार से मार डाला गया बहन की शिकायत पर मानखुर्द पुलिस ने  826/2022 भादवी धारा 302 के तहत 26/09/2022 को मामला दर्ज करके हत्या के मानखुर्द पुलिस थाने की वरिष्ठ पुलिस महादेव कोली  निगरानी में पुलिस की टीम गठित करके आरोपियो को तलास जुट गई। 

पुलिस गहन खोज बिन में पुलिस ने एक आरोपी  मसलुद्दीन मोहम्मद शाहिद शेख (18) उर्फ वासु को हिरासत में लिया गया सख्ती से पूछताछ में  उसने अपने साथी आरोपी फरहान नईम खान (21) के बारे में बताया  की खान को घाटकोपर पुलिस थाने की हद में चाकू रखने के जुर्म में पुलिस हिरासत लिया गया है। मानखुर्द पुलिस थाने के अधिकारी घाटकोपर पुलिस थाने जाकर हत्या के आरोपी को मानखुर्द पुलिस स्टेशन लाया गया । 

आरोपि फरहान ने 25/09/2022 को अपने साथ एक छोटे से झगड़े पर गुस्से में आरोपी मसलुद्दीन उर्फ वासु की मदद से मुर्तक की चाकू से कई वार करने की बात कबूल किया है फिलहल हत्या के दोनो आरोपियों  को पुलिस की निगरानी में कुर्ला  को कोर्ट रिमांड पर भेज दिया है । 

मानखुर्द पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को मात्र घटना के महज 10 घंटे में सुलझाया लिया है जो के काबिले तारीफ है,जिसमे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली,पुलिस निरीक्षक आदिनाथ गावड़े,पुलिस निरीक्षक राजू धुर्वे,पुलिस निरीक्षक किशोर खगत,एपीआई गणेश वाघ,एपीआई आंबेकर,एटीसी दस्ते के सालवी और उनकी टीम की कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल मिली । 



rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?