बांद्रा में अवैध तरह से चल रहे कत्लखाने आज सुबह प्राणी कल्याण अधिकारियो की प्रयास से पर्दाफास

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 25, 2022
202


मुंबई:बांद्रा में अवैध तरह से चल रहे कत्ल खानेमहज पोलिस बिट के करीब सौ मीटर पर दूरी पर को आज सुबह प्राणी कल्याण अधिकारियो की प्रयास से पर्दाफास किया है । जिसकी जांच बांद्रा पुलिस थाने के अधिकारी कर रहे है ।आप को बता दे आज पूरे देश में लांपी जैसे जानवरों में बहुत तेजी के फैला है जिसके कारण मुंबई के देवनार पशुवध गृह बंद कर दिया गया । जिसके कारण आज बड़े पैमाने पर बीफ माफिया का गिरोह मुंबई में सक्रिय हो गए है। कई दिनों से महाराष्ट्र के अनेक जिलों से अवैध तरीके से कत्ल खानो से जानवरों को वध करके बीफ को मुंबई में लाकर कीमतों दामों में बेचा जा रहा है । इस धंधे में प्रशासन के अधिकारियो की मिलीभगत मालूम पड़ता है ।

जिसके कारण रोड से वाहनों का बेधड़क आना जारी है। जिसके किए प्राणी कल्याण अधिकारियो के लोग एक हफ्ते में करीब मुंबई व महाराष्ट्र के अनेक पुलिस थाने में बीफ से लदा वाहनों को पकड़ कर हवाले किया लेकिन बीफ माफियाओं का मनोबल बड़ा है । इस अवैध बीफ माफिया का पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की है की इन बीफ माफिया को लगाम नहीं लगा पति है । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?