पचास लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,धीना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 22, 2022
247

तस्कर द्वारा कुछ फिल्मी अंदाज में हो रही थी तस्करी

अभियुक्तों के तस्करी का अंदाज कुछ फिल्मी सा रहा जहां अभियुक्तों को खुद नहीं पता था कि उन्हे किसे माल देना है बल्कि उन्हे मोबाईल पर निर्देश मिल रहे थे।

 By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : चंदौली पुलिस ने तस्करी पर रोक–थाम के अपने अभियान में आज एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने आज कैमूर निवासी 2 तस्करों के पास से लगभग 50 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की। स्वाट टीम व धीना पुलिस के संयुक्त अभियान में चंदौली पुलिस को यह सफलता धीना – अमड़ा मार्ग पर, कपसिया तिराहे के पास से मिली।

कैमूर निवासी अभियुक्तों से 515 ग्राम हेरोइन बरामद

पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिली की आज रात दो तस्कर धीना अमड़ा मार्ग से हेरोइन लेकर जाने वाले हैं । सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस ने थोड़ी देर में ही धीना – अमड़ा मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। कुछ देर बाद पुलिस को बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखे । रुकवाकर चेकिंग करने पर दोनों के पास से 515 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसकी अनुमानित दाम 50 लाख रुपये आँकी गई। जिस पर पुलिस ने अभियुक्त ध्रुव नारायण सिंह पुत्र राजगृह सिंह, निवासी सहबाजपुर, थाना – मोहनिया व धर्मेन्द्र बिन्द पुत्र स्व रामध्यान बिन्द, निवासी खुदरा बिन्द पूरवा, थाना मोआव, जिला कैमूर को हिरासत में ले लिया।

कुछ फिल्मी अंदाज में हो रही थी तस्करी

अभियुक्तों के तस्करी का अंदाज कुछ फिल्मी सा रहा जहां अभियुक्तों को खुद नहीं पता था कि उन्हे किसे माल देना है बल्कि उन्हे मोबाईल पर निर्देश मिल रहे थे। पुलिस पूछ – ताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह हेरोइन हमें मोहनिया के धर्मेन्द्र यादव ने देकर सैदपुर, गाजीपुर पहुंचाने के लिए कहा गया था और यह भी कहा था कि जब सैदपुर पहुँच जाना तो एक व्यक्ति तुम्हारे पास आएगा, तब तुम लोग उसकी बात मुझसे कराना और जब मैं कहूँगा तब उसको हेरोइन दे देना, पैसों का हिसाब बाद में होगा।





Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?