बध के लिए ले जा रहे 21 बैलों के साथ चार पशु तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 15, 2018
407

रिपोर्ट: मारूफ़ अहमद खान

उत्तर प्रदेश:गहमर स्थानीय थाना क्षेत्र के देवल पुलिया के पास बध हेतु ट्रक में ले जा रहे जानवरों को गहमर पुलिस ने रविवार की सुबह चालक समेत कुल 4 आरोपियों को  पकड़ा।     प्राप्त जानकारी के अनुसार  जरिए मुखबिर प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा को रविवार की सुबह सूचना मिली कि एक ट्रक जिसमें ढेर सारे बैलों को बेरहमी से ठूस कर भरा गया है, देवल पुल के रास्ते बिहार निकलने वाली है ।सूचना पर तत्काल पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर बाद उधर से एक ट्रक काफी तेजी से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उस ट्रक को घेराबंदी कर  किसी तरह रोका और जब डाला में देखा गया तो अंदर कुल 21 बैलों को बेरहमी से ठूंसा गया था।उस ट्रक से चार अन्य व्यक्ति बुद्धू पुत्र मुस्तफा निवासी शाहगंज जौनपुर, संतोष पुत्र सुघई निवासी शाहगंज जौनपुर ,मोहम्मद शमीम पुत्र कलीमुल्लाह निवासी टांडा एवं संतोष पुत्र रामदहिन निवासी चौसा बिहार को गिरफ्तार किया।         

इस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा एस आई अभिषेक सिंह, कांस्टेबल पंकज कुमार, कांस्टेबल अवधेश कुमार, सुमित कुमार, मोहम्मद अंसारी, अंजनी राय रहे। पुलिस बैलों समेत ट्रक को थाने ले आई तथा सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीकृत किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?