ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे आंदोलनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

By: Izhar
Sep 11, 2022
187

गहमर : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर में गहमर रेलवे स्टेशन पर 4 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे आंदोलनकारियों को जिला प्रशासन ने रेलवे ट्रैक जाम करने के लिए जाते समय गहमर थाने के पास से ही गिरफ्तार कर लिया थाने पर मौजूद भारी मात्रा में पुलिस बल द्वारा जबरन करीब 500 लोगों को बसों में भरकर अज्ञात जगह पर ले जाया गया है।


गौरतलब हो कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के गहमर रेलवे स्टेशन पर कोर्णाक काल के दौरान रुक रही करीब 4 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव न दिए जाने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश गया था जिसके लिए रेलवे ठहराव संघर्ष समिति व्यापार मंडल एवं भूतपूर्व सैनिक संगठन के साथ-साथ ग्रामर परी क्षेत्र के हजारों लोगों ने रेलवे को ट्रेनों के ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की थी और अन्यथा की दशा में रेल चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी।


तय कार्यक्रम के अनुसार भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मार्कंडेय सिंह एवं रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक हरिनारायण सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोगों द्वारा गहमर की पकड़ीतर मैदान में बैठक किया गया। चक्का जाम को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सीडीओ श्री प्रकाश गुप्ता एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया व अन्य अधिकारियों ने आंदोलनकारियों से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

आक्रोशित आंदोलनकारियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा हमें लगातार आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है। हम अपनी एक ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर अडिग है। किसी भी दशा में हमें अपने रेलवे स्टेशन पर रुक रही ट्रेनों के ठहराव सुनिश्चित चाहिए। बताया कि रेल अथवा जेल नारे के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामर पर क्षेत्र के लोगों ने भारत माता की जय वह वंदे मातरम जय घोष है ट्रेन ठहराव के उद्देश्य से रेल चक्का जाम को कुच कर गए। इस दौरान हरकत में आई जिला प्रशासन ने करीब 500 से अधिक आंदोलनकारियों को गहमर कोतवाली के सामने से हिरासत में लेते हुए अज्ञात स्थान पर भेज दिया।

इस आंदोलन में मुख्य रूप से मार्कण्डेय सिंह, हरिनारायण सिंह, कुमार प्रशांत, कुणाल सिंह, महेंद्र उपाध्याय, आनंदमोहन सिंह, अमित सिंह सिकरवार, राजेश सिंह, दुर्गा चौरसिया, मुरली कुशवाहा, प्रमोद सिंह, सुधीर सिंह, चंदन सिंह, हे राम सिंह, ईश्वरचन्द्र सिंह, अशोक सिंह एडवोकेट, धीरेंद्र सिंह आदि सहित हजारों की संख्या में महिला व पुरुष शामिल रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?