सिद्धिविनायक महिमा गणेश उत्सव मंडल की गणेश बप्पा का विसर्जन का जुलूस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न

By: rajaram
Sep 09, 2022
360

पनवेल : सिद्धिविनायक महिमा गणेश उत्सव मंडल घोटकेंप की गणेश बप्पा का अस्थापित मूर्ति का पुजा अर्चना करने के बाद श्री का विसर्जन का जुलूस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। पारंपरिक हरिपाठ से कुछ ऋचा लेकर और सुंदरकांड से कुछ ओवा लेने के बाद आध्यात्मिक वातावरण में नाचते गाते अगले बरस तू लवकरया के साथ श्री बप्पा की मूर्ति विसर्जन समारोह के लिए रवाना हुई।

 सोसायटी के सभी विंग के समीप सभी भक्त सदस्यों ने बड़े प्रेम से श्री की आराधना की। हरिपाठ और सुंदरकांड पाठ करते हुए अध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया । 

 उल्लेखनीय है कि श्री के विसर्जन जुलूस में युवा से लेकर वृद्ध तक सभी ने भाग लिया। अंत में श्री की अंतिम विसर्जन आरती दत्त भजन धन्य धन्य हो प्रदक्षिणा सद्गुरु रायंची इसी श्लोक के साथ की गई । सिद्धिविनायक महिमा गणेश उत्सव मंडल और सिद्धिविनायक महिमा समिति इस तरह के पूरी तरह से आध्यात्मिक पारंपरिक विसर्जन समारोह में योगदान के लिए सभी की सदा आभारी रहेगी। श्री चरण की प्रार्थना, गौरवशाली सिद्धिविनायक की कृपा और आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे । 

सिद्धिविनायक महिमा गणेश उत्सव मंडल के अध्यक्ष राजेश पाटील, सचिव कुणाल कांबळे,खजिनदार श्रीधर राव,महेश अंब्रले,ब्रह्मानंद दुबे,गोपाळ ओझळवर,अंकुर मल्होत्रा ,कैलाश भावसार,सूर्यकांत भोसले,राजू इसाक,और सभी कार्यकर्ता के सफल प्रयास से बप्पा का आगमन से लेकर बिसर्जन तक कार्यक्रम बनाया गया । 



rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?