To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई : (गाजीपुर) तहसील मुख्यालय स्थित साधन सहकारी समिति का संचालन ना होने से क्षेत्र के हजारों किसानों को बाजार से महंगे दामों पर खाद बीज एवं कीटनाशक लेने को विवश होना पड़ रहा है। किसान हितैषी होने का दावा करने वाली सरकार के इस ढुलमुल रवैया के कारण क्षेत्रीय किसानों में आक्रोश बना हुआ है। जिसको लेकर किसानों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
धान का कटोरा कहे जाने वाले सेवराई तहसील क्षेत्र के किसानों को खेती के लिए खाद बीज एवं कीटनाशक समान नहीं मिल पा रहा है। जिसके लिए उन्हें बाजार से महंगे दामों पर इनकी खरीदारी करनी पड़ रही है। किसान जलाल खान, मिनहाज खान, इबरार खान, पिंटू सिंह, लोरिक राम आदि ने बताया कि सेवराई तहसील क्षेत्र के परेमन शाह पोखरा के पास स्थित साधन सहकारी समिति गोड़सरा विगत 7 सालों से बंद पड़ा हुआ है। जिससे संबंधित क्षेत्र के हजारों किसानों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है।
बताया कि साधन सहकारी समिति से संबंधित गांव गोड़सरा, सेवराई, बक्सडा, देवकली, बकैनिया आदि के हजारों की शान अपने रबी व खरीफ की फसल के दौरान आंशिक ब्याज पर रीड के साथ खाद बीज व कीटनाशक लेते थे जिससे किसानों के ऊपर अतिरिक्त भार नहीं पड़ता था। फसल कटाई के बाद वह ब्याज के साथ ही नाकाम संबंधित समिति को जमा कर देते थे। लेकिन अधिकारियों वह प्रशासनिक उदासीनता के चलते तत्कालीन सचिव के स्थानांतरण के बाद साधन सहकारी समिति गोड़सरा विगत 7 सालों से ताला बंद है। मजबूरी में क्षेत्र के किसान बाजार से ऊंचे दामों पर खाद बीज लेने को विवश है।
आंकड़ों पर गौर करें तो भदौरा ब्लाक क्षेत्र के सात सोसायटी क्रमशः गोड़सरा, मनिया, भतौरा, बहुअरा, चित्रकोनी, गहमर, देवल व दो संघ भदौरा एवं दिलदारनगर स्थापित हैं। जिनके संचालन के लिए महज तीन सचिवों की नियुक्ति की गई है। जबकि अकेले गोड़सरा साधन सहकारी समिति से पंजीकृत करीब 1200 किसान का लगभग 3000 बीघे से भी ऊपर की फसल खाद बीज की खरीदारी के अभाव में प्रभावित हो रही है। क्षेत्रीय किसानों ने जल्द से जल्द साधन सहकारी समिति के संचालन करने की मांग की अन्यथा की दशा में प्रदर्शन की चेतावनी दी।
इस बाबत साधन सहकारी समिति गोड़सरा के अध्यक्ष एवं कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टर अवधेश सिंह ने बताया कि संबंधित उच्च अधिकारियों से किसानों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया है जिनके द्वारा देवल केंद्र पर नियुक्त सचिव दिनेश्वर सिंह को साधन सहकारी गोड़सरा का भी प्रभार सौंपा गया है। औपचारिकताएं पूरी कर जल्द ही इसका संचालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers