To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : नवनीत मिश्र
संत कबीर नगर : वैश्विक संस्था रोटरी क्लब, संत कबीर नगर द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर जनपद मुख्यालय स्थित हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के परिसर में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं शिक्षको तथा जनपद के विभिन्न इलाकों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी जय नारायण झा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा व विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डाइट प्राचार्य रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधानाचार्य त्रिलोकी नाथ दूबे, पूर्व प्रधानाचार्य इंद्रजीत मिश्रा (पूर्व सांसद), रवीश चंद्र पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य, राम ललित यादव, पूर्व प्रधानाचार्य, निरंकार नाथ शुक्ला पूर्व प्रवक्ता, उदय भानु सिंह पूर्व प्रवक्ता, चंद्रभान सिंह पूर्व प्रवक्ता, सरयू प्रसाद श्रीवास्तव पूर्व प्रवक्ता, डीपी चौरसिया पूर्व प्रवक्ता, दीनानाथ पाठक पूर्व प्रवक्ता, अभिषेक कुमार सिंह, प्रभारी अटल टिंकरिंग लैब के अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय हैंसर ब्लॉक के सहायक अध्यापकगण मोहम्मद हुजैफ, शिव कुमार, अजीत कुमार, पौली ब्लॉक के मनीराम मौर्य, रामकरन, संजय पाल, नाथनगर ब्लॉक के अखिलेश कुमार मिश्र, अजय कुमार निषाद, ज्योति कला, कंचन वर्मा, सेमरियांवा ब्लॉक के शकील अहमद, रूबी गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, बघौली ब्लॉक की रेनू चौधरी, अनीता देवी, संतोष कुमार मिश्रा, खलीलाबाद ब्लॉक के अभिषेक त्रिपाठी, इंद्रजीत कौर सेठी, प्रज्ञा, सांथा ब्लॉक की शिखा श्रीवास्तव, रामकेश चौधरी, दीप चन्द चौहान, मेहदावल ब्लॉक के राकेश कुमार सिंह, सीमा सिंह, राकेश कुमार, अभिनव प्रताप सिंह, इमरान, महेंद्र प्रताप सिंह, पवन कुमार मिश्रा, रत्नेश कुमार आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर पाण्डेय ने व आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक गवर्नर रीजनल कोआर्डिनेटर रामकुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की अध्यक्षा डा सोनी सिंह, सचिव वंदना गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट रीजनल कोऑर्डिनेटर रोटेरियन रामकुमार सिंह, डा एके सिन्हा, डॉ विवेक खन्ना, उमा शंकर पांडे, अखिलेंद्र सिंह, रघुपति सहाय सुल्तानिया, सुश्री अनिरुकता श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, महेश रूंगटा सहित जनपद के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers