बरेली फरीदपुर लखनऊ हाईवे पर बने सिहं हवेली होटल में बदमाशों ने की लूट

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 04, 2022
484

बरेली : यूपी में बरेली के थाना फतेगंज पूर्वी क्षेत्र के लखनऊ दिल्ली नैशन हाईवे पर बने सिंह हबेली होटल एवं रेस्टोरेंट पर आज दिनांक 3/9 की रात्री में समय लगभग 12 बजे के बाद सूचना के मुताविक आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने सिंह  रात्रि में  होटल पर धाबा बोल कर बदमाशों ने की  होटल में भारी लूट, होटल में लगे इंवेटर और कैमरों की डिवाइज सहित होटल की दुकानदारी की नगदी सहित कीमती सामान को लूटकर बदमाश मौखे से हुए फरारा सूचना पर तत्काल रात्रि में भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँची थाना हल्का पुलिस और  पुलिस हल्का इंचार्ज ने बदमाशो की तलाश में जुट गई हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?