दो दिन पूर्व बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा हत्या में संलिप्त 4 अभियुक्त गिरफ्तार तथा 2 बाल अपचारी भी हिरासत में

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 03, 2022
176


रिटायर्ड रेलकर्मी राधेश्याम पटेल की गला रेतकर बेहरहमी से की गई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा बेटा नही निकला कातिल 

By : शाकिर अंसारी

मुगलसराय : (चंदौली )  कोतवाली क्षेत्र के दांडी बिजुरिया बीर गांव में 31अगस्त की रात रिटायर्ड रेलकर्मी राधेश्याम पटेल की गला रेतकर बेहरहमी से की गई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्याकांड में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। हत्याकांड में मृतक के पुत्र को भी आरोपी बनाया गया था। लेकिन पुलिस ने चौंकाने वाली वजह बताई है। तंत्र-मंत्र के चक्कर में राधेश्याम की हत्या की गई। जान से मारने के लिए एक लाख 70 हजार की सुपारी दी गई थी। एसपी अंकुर अग्रवाल ने अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को  25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

तांत्रिक भी था मृतक राधेश्याम

पुलिस के अनुसार विगत 20 वर्ष पूर्व रेलवे से रिटायर हुआ राधेश्याम तांत्रित भी था। वह तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक का काम करता था। दुलहीपुर निवासी भगेलू प्रसाद पटेल ने पूर्व में अपने बड़े बेटे संजू और उसकी पत्नी प्रभावति की राधेश्याम से झाड़-फूंक कराई। दोनों बीमार थे। इसके बाद संजू और प्रभावती की हालत और खराब हो गई। काफी इलाज के बाद भी दोनों की मौत हो गई। भगेलू राधेश्याम को इसका जिम्मेदार मानने लगा। कुछ दिन बाद भगेलू के छोटे बेटे की तबीयत भी बिगड़ गई। दवा से आराम नहीं हुआ तो भगेलू अपने बेटे को लेकर दूसरे तांत्रित के पास गया। उसने बताया कि राधेश्याम के चलते ही उसके बेटे की हालत खराब हुई है। वहीं कुछ कर रहा है। यह सुनने के बाद भगेलू ने राधेश्याम को रास्ते से हटाने की ठान ली। अपने दामाद नंद लाल पटेल को पूरी बात बताई और अपने प्लान में शामिल किया। गौरैया थाना अलीनगर निवासी मोहम्मद इरफान जो मुंबई में रहता है को हत्या की जिम्मेदारी दी गई। इरफान ने अपने दोस्त साहिल के साथ मिलकर एक लाख 70 हजार में हत्या की सुपारी ले ली। 31 अगस्त की रात साहिल के साथी राधेश्याम के घर में घुस गए। राहुल नाम के बदमाश ने राधेश्याम के सिर पर ईंट से कई प्रहार किए और दीपक ने आरी से गला काट दिया। पुलिस ने कटेसर साहुपुरी रोड पर बखरा के सामने रुपये का बंटवारा कर रहे हत्यारों को धर दबोचा। इस मामले में राहुल यादव निवासी कुतुलपुर थाना रामनगर, दीपक निवासी सुल्तानपुर थाना रामनगर, रविकांत निवासी सुल्तानपुर थाना रामनगर, इरफान निवासी गौरैया थाना अलीनगर, नंद लाल पटेल निवासी गौरैया, भगेलू पटेल निवासी दुलहीपुर को गिरफ्तार किया गया। जबकि साहिल निवासी सुल्तानपुर कजरी थाना रामनगर की तलाश जारी है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार और सुपारी के एक लाख 24 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

सौतेली मां ने पुत्र को बनाया था आरोप

रिटायर्ड रेलकर्मी राधेश्याम की हत्या के बाद दूसरी पत्नी मुन्नी देवी ने मृतक की पहली पत्नी के पुत्र अनिल पटेल उर्फ पप्पू को आरोपी बनाया था। आरोप लगाया था कि संपत्ति विवाद में अनिल ने हत्या की है। लेकिन पुलिस की जांच में अनिल निर्दोष निकला। घटना में शामिल 2 अभियुक्त रविकांत व दीपक नाबालिक है जिन्हे हिरासत में ले अग्रिम विधिक करवाई प्रचलित है तथा एक अभियुक्त शाहिल पुत्र अज्ञात वांछित है जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश जारी है। 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक बृजेश चन्द तिवारी, उपoशैलेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक  रमेश यादव, उपरिक्षक दिलीप श्रीवास्तव, उपरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग, उपनिरीक्षक  अमित मिश्रा, हे का प्रहलाद यादव, का भानु यादव, का अभिषेक कुमार आदि लोग शामिल रहे।पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा उक्त गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का ईनाम पुरस्कार दिया।



 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?