7 लोगों की हुई मौत के बाद गांव में पसरा मातम

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 01, 2022
196


सेवराई : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव में बुधवार की देर शाम लोगों से भरी नाव गंतव्य को जा रही थी की बाढ़ के पानी में ही असंतुलित होकर डूब गई। घटना में नाव पर नाविक सहित सवार करीब 19 लोगों में से 11 लोगों को मौके पर ही बचा लिया गया। जबकि नाविक व दो अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में ट्रैक्टर के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया।प्राथमिक उपचार के बाद नाविक राम सिंह चौधरी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया तो गंभीर अवस्था में घायल शिवशंकर गौड़ 45 वर्ष और नगीना पासवान 72 वर्ष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना में करीब 5 बच्चे लापता हो गए।गुरुवार की सुबह 6:00 बजे से शुरू हुए सर्च ऑपरेशन में 5 बच्चों क्रमशः सत्यम गोड़ 15 पुत्र शिवशंकर गौड़, संध्या पासवान 8 वर्ष पुत्री अनिल पासवान, अमित पासवान 9 वर्ष पुत्र विजय शंकर पासवान, खुशीयाल यादव 15 वर्ष पुत्र दयाशंकर यादव, अलीशा 4 वर्ष पुत्री कमलेश यादव के शव को काफी मशक्कत के बाद लगभग 2 बजे ग्रामीणों एवं क्षेत्रीय गोताखोरों के द्वारा निकाला गया।


मौके पर पहुंची एनडीआरएफ वह पीएससी राहत बल पुलिस के द्वारा स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों के साथ खोजबीन की। गांव में एक साथ 7 लोगों की हुई मौत के बाद मातम पसरा हुआ है आक्रोशित लोगों ने शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है।एडीएम ने सभी मृतकों को चार चार लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। पुलिस मृतक सभी 7 शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मौके पर एडीएम अरुण कुमार सिंह,एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया, तहसीलदार अमित शेखर, थानाध्यक्ष रेवतीपुर प्रशांत चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ राजस्व कर्मी के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।पांच लोगो का शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।मातमी सन्नाटे में मृतकों के परिजनों की चीख पुकार सुनाई देती रही। गांववासी घटना के लिए पतित पावनी की दुहाई देते कहते रहे की उन्होंने बाढ़ का ऐसा जख्म दिया जिसे हम लोग ताउम्र नही भूल पाएंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?