To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई : (गाजीपुर) तहसील क्षेत्र में आई बाढ़ की विभीषिका झेल रहे पीड़ितों के बीच एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया और ब्लाक प्रमुख रेवतीपुर अजिताभ राय राहुल ने राशन किट का वितरण मां कामाख्या धाम पर बाढ़ राहत शिविर केंद्र में किया।
तहसील क्षेत्र के नसीरपुर गांव के बाढ़ पीड़ितों को शासन द्वारा प्रदान की गई खाद्य सामग्री को वितरित किया गया। इस खाद्य सामग्री में तीन पैकेट था। जिसमें एक पैकेट में लाई (5 किलो) भुना चना ( 2 किलो), गुड (1 किलो), 1 पैकेट माचिस, एक पैकेट मोमबत्ती, एक पैकेट नहाने का साबुन तथा दूसरे पैकेट में आटा 10 किलो ग्राम, चावल 10 किलो ग्राम, अरहर दाल 2 किलो ग्राम, नमक 500 ग्राम, हल्दी 250 ग्राम, मिर्च 250 ग्राम, धनिया सब्जी मसाला 250 ग्राम, रिफाइंड तेल 1 लीटर तथा इसके अतिरिक्त 10 किलोग्राम आलू जालीदार पैकेट में वितरित किया गया। मौके पर उपस्थित 510 बाढ़ पीड़ितों के बीच राशन सामग्री वितरण की गई।
शासन द्वारा प्रदत खाद्य कीट का वितरण अजिताभ राय राहुल ब्लाक प्रमुख रेवतीपुर के द्वारा किया गया। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि शासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद की जाएगी किसी भी व्यक्ति को घबराने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। किसी को किसी भी तरह की परेशानी हो तो वह स्वयं फोन से बताकर समस्या का समाधान करा सकता है। जिनको राशन किट नही मिल पाया है उन्हें जल्द ही किट दिया जाएगा। कुल 528 लोगो के बीच किट का वितरण किया गया। एसडीएम राजेश प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर हमारी कई टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में गंभीरता से कार्य कर रही है। हमारा प्रयास है की कोई भी बाढ़ पीड़ित व्यक्ति को सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं से वंचित ना रहे। तहसील क्षेत्र के रेवतीपुर ब्लॉक में ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित है। और भदौरा ब्लाक के कुछ गांव कर्मनाशा नदी के दबाव से घिरा हुआ है। लेकिन अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं की लोग सुरक्षित स्थान पर रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers