To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
फुटबॉल फीवर कुलाबा में जारी मुम्बई दक्षिण मुम्बई जिल्हा कांग्रेस पक्ष187कुलाबा विधानसभा की ओर से कुलाबा फुलबल लीग 2018 खेल का आयोजन किया गया। यह फुटबाल प्रयोगिता y,m,c,o मैदान कुलाबा हाली में सम्पन्न हुई। इस प्रयोगिता लगभग 32 टीम ने तेवर दिखाकर फुटबाल प्रमियों का दिल जीत लिया यह प्रयोगिता सुबह आठ बजे से लेकर शान छः बजे तके दो दिन खेल गई। ऐसा रजक सुलेली प्रयोगिता का जज्बा बढ़ाने के कांग्रेस के नेता भाई जगताप ने इन्होने विशेष रूप से अपना मौजुदगी जताई इस प्रितियोगिता कि खासियत देखने मे ब्यस्त विधायक भाई भाई जगताप इन्होंने 3 घंटे कैसे बिताए यह समझ पाये और रोमांचक खेल का लुफ्त उठाते के लिए सोलापुर के शहर कर महाराज जन्मजेय जी ने भी मौजूदगी दिखाई।
इस समय कांग्रेस के प्रतिनिधि सुनील नारसाले ,असलम खान,सय्यद अली सेख,कादर कुरेशी,फारूक सेख,आयात खान,फैजान फुटबाल ट्रेनर ,जगदीश धानु, समेत कई महनुभाई,मौजूद रहे।इस प्रयोगिता के आयोजक एम एम जे फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मोहम्द शफी जमादार इन्होंने विसेष रूप से अपना योगदान लेकर प्रतियोगिता आयोजित किया। इस प्रयोगिता में वसई, विरार,नालासोपारा ,डोंबिवली सयान ,कुलाबा ,ठाणे, के अनेक टीमो ने हिस्सा लिया।इस समय फुटबाल लीग 2018 के मंच पर काँग्रेस के नेता भाई जगताप ने सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया । और भविष्य में खेल प्रतियोगिता को सुभकामनाये दिया। प्रथम जीत हासिल किया टीम को टॉफी के साथ 71000 हजार रुपये दुतीय जीत हासिल ट्राफी करने वालों को 41000हजार तृतिया जीत हाजिल करने वाल्व को टॉफी 21000 हजार रुपये का देकर सभी खिलाड़ियों का गौरव बढ़ाया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers