करेंट की जद में आने से भैंस की मृत्यु ,बिजली विभाग से मुआवजे की मांग

By: Izhar
Aug 26, 2022
300

सेवराई : (गाजीपुर) दिलदारनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरैला में विद्युत पोल की छरकी में आ रही करेंट की चपेट में आने से एक भैंस की मृत्यु हो गई। पशुपालक ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है।

जानकारी अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम सरैला निवासी सामा राम सिवान में अपने भैंस को चरा रहे थे। कि ट्रांसफार्मर में छरकी में आ रहे करेंट की जद में आने से भैंस की मृत्यु हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को दी। घटनास्थल पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तौसीफ खान ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को फोन कर विद्युत कटवाया और पशु विभाग के डॉक्टर को सूचित करते हुए हल्का लेखपाल को घटना की सूचना दिया। ग्रामीणों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की। गौरतलब होगी जैसे तारों की वजह से आए दिन दुर्घटना होते रह रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार संबंधित बिजली विभाग के अधिकारियों को जर्जर तार बदलने की मांग की गई लेकिन नतीजा सिफर रहा क्या संजोग रहा कि आज करंट की जद में केवल मवेशी ही आए अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी।

इस बाबत प्रधान प्रतिनिधि आसिफ खान ने कहा कि बिजली विभाग व राजस्व विभाग को घटना की जानकारी देते हुए पशुपालक को मुआवजे की मांग की गई हैं।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?