To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई : (गाजीपुर) अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह द्वारा गंगा नदी में बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए ब्लॉक रेवतीपुर के ग्राम नसीरपुर, हसनपुरा, दुल्लहपुर, परमानंदपुर, विरउपुर, कल्याणपुर, साधोपुर उर्फ रामपुर के गांव का भ्रमण किया। ग्रामीणों से पूछताछ किया। गंगा में पानी बढ़ने के कारण लोगों से ऊंचे स्थानों पर अपने जानवरों सहित रहने हेतु अपील किया गया। बताया कि मझौली नाव ही चलाने की परमिशन जिला प्रशासन द्वारा दी गई है। किसी भी स्थिति में ढोंगी अथवा छोटी नाव चाहे वह सरकारी हो अथवा प्राइवेट नहीं चलेगी।
अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बाढ़ आने से घबराने की कोई बात नहीं है। सभी लोग जागरूक व सतर्क रहें। प्रशासन द्वारा गांव गांव में मुनादी कराकर लोगों को बाढ़ से बचने हेतु अपील किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी द्वारा नेहरू विद्यापीठ इंटर कॉलेज रेवतीपुर, गदाधर श्लोक महाविद्यालय रेवतीपुर, कामाख्या धाम मंदिर स्थित बाढ़ राहत केंद्र सहित, गहमर इंटर कॉलेज गहमर, गौसिया इंटर कॉलेज बारा के साथ-साथ ग्राम पथरा तथा ग्राम गहमर के घाटों का भी निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा सभी अधिकारियों को बाढ़ से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बाढ़ चौकियों का भी निरीक्षण किया जिसमें बाढ़ चौकियों पर कर्मचारी उपस्थित पाए गए अनुपस्थित कर्मिको को चेतावनी दी गई।
आपदा विशेषज्ञ के ताजा आंकड़ों के मुताबिक गंगा का जलस्तर में प्रति घंटे 2 सेंटीमीटर का बढ़ाव दर्ज किया गया है। गंगा का जलस्तर 63.320 मीटर है। वर्तमान में गंगा नदी खतरा बिंदु से ऊपर बह रही है l तहसीलदार अमित शेखर ने बताया कि बाढ़ आपदा राहत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राहत पैकेट एवं पशु चारा की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। सुरक्षा एवं आवागमन सुलभ करने के लिए नाव का भी बंदोबस्त किया गया है। किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया, राजस्व निरीक्षक राकेश राय, लेखपाल रमाशंकर, पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय सहित ग्राम रेवतीपुर परमानंदपुर के ग्राम प्रधान तथा खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह राणा उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers