जनपद का नाम से रौशन करने पर मोहम्मद हसन डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद कादिर खान किया सम्मानित

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 24, 2022
385


By : मो0 हारून

जौनपुर : जिले के समोधीपुर निवासी मो. मोबीन के पुत्र मोहम्मद आरिफ ने नेपाल मे आयोजित यूथ गेम्स इंटरनेशनल प्रो लीग चंपिनशिप-2022 में स्वर्ण पदक जीतकर अपने जनपद के नाम को एक बार फिर पूरे भारत मे चमकाने का काम किया। आरिफ की इस शानदार उपलब्धि पर मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल कादिर खान ने आरिफ को कॉलेज मे सम्मानित किया इससे पहले भी इस होनहार बच्चे ने 1 माह पूर्व दिल्ली मे आयोजित नेशनल लेवल पर स्वर्ण पदक लाकर जनपद के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया था। जिसके लिये जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जी ने आरिफ को कलेक्ट्रेट बुलाकर सम्मानित किया और 10000 रुपए की आर्थिक मदद भी दिये थे। उससे पूर्व सिल्वर पदक जीतकर भी जनपद के मान सम्मान मे चार चांद लगाये थे । बताते चले की आरिफ के पिता एक पेंटर है और घर की आर्थिक स्तिथि भी अच्छी नही है। उसके बाद भी सुविधाओ के अभाव मे आरिफ ने पदक जीतकर उन सभी के रोल मॉडल बनने का काम किया है जो सुविधाओ के अभाव के बावजूद अपने सपने को साकार करने मे लगे हुए हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?