इन विधायकों को शर्म आनी चाहिए”; विधान भवन में झगड़े पर रविकांत तुपकर की नाराज़गी प्रतिक्रिया

By: rajaram
Aug 24, 2022
243

विधायकों के झगड़े पर स्वाभिमानी नेता रविकांत तुपकर ने तीखी प्रतिक्रिया

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा मानसून सत्र 2022 आज सत्र शुरू होने से पहले विधायिका के कदमों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हाथापाई हो गई. अब आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच स्वाभिमानी के नेता रविकांत तुपकर ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दिया है। जैसे पनि के लिए नल पर लड़ाई होती है, वैसे ही विधान भवन में झगड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन विधायकों को थोड़ी शर्म आनी चाहिए।

विधान भवन की सीढ़ियों पर लड़ रहे जनप्रतिनिधियों को कम से कम थोड़ी शर्म तो आनी चाहिए. आम लोगों ने हमें किस लिए चुना है? विधानसभा भवन में आम जनता के सवाल उठाए जाने चाहिए। आम जनता के हित के लिए कानून बनाना चाहिए। इसके लिए उन्हें सभागार भेजा गया था। हालांकि, ये लोग विधानसभा भवन में वैसे ही लड़ रहे हैं जैसे की पानी के लिये नल पर लड़ते हैं। रविकांत तुपकर ने इस मामले मे कड़ी आलोचना की है कि विधानसभा भवन में नल पर जगह की तरह झगड़ों के लिए जगह बनाई गई है।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?