गाँव मे बढ़ रहा पानी की समस्या,शुद्ध पेयजल को लेकर ग्राम वासियों की बड़ी मुश्किलें ...अहमद शमशाद

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 23, 2022
169


सेवराई : (गाजीपुर) उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव अहमद शमशाद ने कहा कि देश मे शुद्ध पेय जल आने वाले समय मे बड़ी समस्या बनती जा रही है हम सभी की जिम्मेदारी है कि पानी को बर्बाद होने से बचायें।

शमशाद ने कहा कि ग्राम उसिया में शुद्ध पेय जल को लेकर सम्बंधित शासन को हमने 13 /10/2020 को ऑनलाइन पत्र भेज की निवेदन किया था मुझे खुशी इस बात का हुआ कि सरकार ने पत्र को गंभीरता से लेते हुये जल कल योजना के तहत ग्राम उसिया सहित दो सिहानी एव ग्राम खजूरी को बड़ी सौगात देते हुये करोड़ो रूपये आवंटन भी कर दिया जिसके तहत खजूरी व सिहानी में कार्य की शुरुआत हुआ जो कार्य लगभग पूर्ण के कगार पर है दुख इस बात का है ग्राम उसिया में अभी तक यह कार्य की शुरुआत नही हो पाया है। सरकार की क्या उदासीनता है यह बताना असम्भव है।

साथ ही हम कहना चाहते है कि खजूरी एव सिहानी में अभी तक शुद्ध पेय जल क्यों नही मिल पा रहा है अधिकारियों की क्या मंशा है कौन जाने खजूरी में ग्राम वासियों के कहना है बारिश ना होने से पानी का लेयर बहुत निचे जा चुका है बड़ी मुश्किल से हम पानी ले पा रहे हैं।हम सम्बंधित अधिकारीयो से कहना चाहते हैं कि तत्काल प्रभाव से पानी देने की प्रक्रिया को पूर्ण करे अन्यथा हम ग्रामीण सहित आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर यूसुफ खान तैयब खान लाल बाबू गुप्ता दिलीप चौधरी राधेश्याम आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?