डालिम सनबीम स्कूल रकसहा स्कूल में मनाया गया आजादी का अमृत-महोत्सव

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 16, 2022
350


By : तनवीर खान

दिलदारनगर : (गाजीपुर) अंग्रेजी सत्ता की दासता की बेड़ियों से भारत को मुक्त कराने एवं स्वयं के प्राणों को न्यौछावर कर भारत को स्वतंत्रता दिलाने वाले उन वीर शहीदों की शहादत की याद दिलाता हुआ पर्व है- स्वतंत्रता दिवस।

स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व को मनाने, अपने देश के उन वीर शहीदों की शहादत को याद करने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु बच्चों के शैक्षिक, नैतिक एवं मौलिक गुणों के विकास के लिए वचनबद्ध शहर के  में स्वतंत्र भारत की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत डालिम सनबीम स्कूल के निदेशक शाकिब खान एवं मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व विधायिका सुनीता सिंह डायरेक्टर शकील खान, असिस्टेंट चेयरमैन औरंगजेब खान संयुक्त रूप से झंडारोहण करके किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा आधिकारिक रूप से बच्चों के पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं के विकास हेतु स्काउट गाइड का भी शुभारंभ किया गया। जिसके तहत विद्यालय के छात्र एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं के द्वारा स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सकेंगे। इसी क्रम में विद्यालय के छात्र - छात्राओं के द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। भाषण में शहीदों के चंद कथनों एवं स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए किए गए उनके संघर्षो एवं प्रयासों पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य सरवन कुमार पांडे ने अपने वक्तव्य में जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं वह हृदय नहीं वह पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं । पंक्ति की सार्थकता को सिद्ध करते हुए बच्चों में देश प्रेम की भावना का संचार किया । तदुपरांत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष  भी भारत देश के स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने का जश्न आजादी का अमृत- महोत्सव के तहत जन - जन के मन में देश प्रेम की भावना का संचार करने एवं वीर शहीदों की शहादत को याद करने हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। ,  विद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वदेश प्रेम की भावना का संचार करना एवं देश के प्रति स्वयं के कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों का बोध कराना था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?