अपराध निरोधक कमेटी रक्षाबंधन पर जिला कारागार पर लगाएगी कैंप

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 06, 2022
289

By : मो0 हारून

जौनपुर : आगामी त्यौहार रक्षाबंधन पर जिला अपराध निरोधक कमेटी जिला कारागार/ सुधार गृह में बंद  कैदियों को राखी बांधने के लिए आने वाली बहनों के लिए जिला अपराध निरोधक कमेटी एक  कैंप लगाकर जलपान की व्यवस्था करेंगे एवं अपराध निरोधक कमेटी के वालंटियर सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टि से जिला कारागार ने मौजूद रहेंगे इसके लिए जिले के पदाधिकारियों ने जेलर कुलदीप सिंह एवं जेल अधीक्षक शैलेश पांडे से मिलकर विर्मश किया जिसपर दोनो जेल के अधिकारियों ने अपनी सहमति प्रदान की, उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी एजाज अहमद, धर्म नारायण उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह, राजेश सिंह ,रतन लाल मौर्या एवं रियाजुल हक, महिला पदाधिकारी शोभना स्मृति मौजूद रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?