अधिकारी ने दिव्यांग स्कूल बक्शा का किया औचक निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 05, 2022
831


By : मो0 हारून 

जौनपर /बक्सा  : हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल एवं प्रशिक्षण केन्द्र बक्शा में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कर्मचारी उपस्थित पंजिका व छात्र उपस्थित पंजिका चेक किया गया व अन्य जरूरी कागजात चेक किये गए जो सही पाये  गए इसके बाद अधिकारी महोदया ने दिव्यांग बच्चों के बीच जाकर शिक्षण सम्बंधित जानकारी ली रसोइयां का निरीक्षण किया जो सही पाया गया संस्थान के कार्य से बेहद प्रभावित हुई ,साथ मे दिव्यांग बिभाग के बड़े बाबू श्री घनश्याम जी भी उपस्थित रहे  प्रबन्धक विनोद कुमार माली ने संस्थान के सम्बंध में  पूरी जानकारी दी और बताया कि यह संस्थान दिव्यांग बच्चों के हितार्थ के लिये कई वर्षों  से कार्य कर रहा लेकिन अभी तक सरकार द्वारा इन बच्चों के हितार्थ के लिए कोई सहायता नही मिली है मौके पर सभी कर्मचारी उपस्थित रहे समन्वयक जितेंद्र प्रताप मौर्य, जिलेदार विश्वकर्मा, दीपकिरण गुप्ता, मनोज माली, सोनम यादव, संदीप सैनी,श्याजी, बृजमोहन, शिल्पा गुप्ता, ऊषा, निर्मला, रामआसरे,प्रमोद कुमार सैनी, राम अवतार माली, व दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?