To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : मो0 हारून
जौनपुर : 15 अगस्त 2022 को धूमधाम से मनाए जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 14 व 15 अगस्त 2022 को समस्त शहीद स्मारक व शहीद स्तम्भ पर साफ-सफाई एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम कराया जाय, जिसका संचालन समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/खण्ड विकास अधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत जौनपुर करेंगे।
14, 15 व 16 अगस्त 2022 को रात्रि में समस्त सरकारी कार्यालयों/भवनों व शाही पुल व अन्य महत्वपूर्ण स्मारकों को प्रकाशमान कराने का कार्यक्रम किया जाय जिसका संचालन समस्त कार्यालयाध्यक्ष अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत जौनपुर करेंगे। सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों में 15 अगस्त 2022 (स्वतंत्रता दिवस) को ध्वजारोहण के समय उनके जनपद स्तरीय कार्यालयाध्यक्ष द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाएगी व किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को अवकाश देय नही होगा। प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक प्रभात फेरी करायी जाए, इसका संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षा अधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पालिक परिषद, जौनपुर द्वारा कराया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी चिकित्सा से सम्बन्धित तथा क्षेत्राधिकारी नगर यातायात व सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्था/कार्यवाही ससमय सुनिशचित करायेगे।
प्रातः 8.00 बजे जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी आदि समस्त सरकारी/अर्द्धसरकारी गैर सरकारी कार्यालयो/भवनों पर ध्वजारोहण एवं प्रतिज्ञा का स्मरण प्रत्येक ग्राम सभा एवं विकास खण्ड मुख्यालय पर भी ध्वजारोहण एवं उसके उपरान्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को माल्यार्पण/सम्मान तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा, जिसका संचालन समस्त कार्यालयाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त प्रमुख एवं ग्राम प्रधान, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, जिला उद्यान अधिकारी जौनपुर द्वारा कराया जायेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी डा0 भीमराव अम्बेडकर सरदार बल्लभ भाई पटेल विकास भवन के सामने स्थित शहीद स्मारक एवं अन्य महापुरूषों की मूर्तियों पर मार्ल्यापण किया जायेगा जिसका संचालन नगर मजिस्ट्रेट/अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद जौनपुर करेगें।
प्रातः 6.30 बजे से क्रास कन्ट्री रेस कुत्तूपुर तिराहे से प्रारम्भ होकर स्टेडियम तक करायी जायेगी, जिसका आयोजन/संचालन जिला क्रीडा अधिकारी जौनपुर द्वारा किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी सचल दल एम्बुलेंस आदि से सम्बन्धित व्यवस्था क्षेत्राधिकारी नगर सड़क यातायात एवं सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त व्यवस्था तथा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, जौनपुर द्वारा पेयजल/टैंकर आदि की पर्याप्त व्यवस्था/प्रबन्ध कराया जाना सुनिश्चित करायेगें सायं 6.00 बजे टाउन हाल, नगर पालिका परिषद, जौनपुर में जनसभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्वतंत्रता आन्दोलन की स्मृति से सम्बन्धित व्याख्यान होगें। इस कार्यक्रम की व्यवस्था/संचालन अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/जिला विद्यालय निरीक्षक, जौनपुर करेगें। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सम्बन्ध में विचार विमर्श।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
27 followers
0 followers
0 Subscribers