16 प्रमुख ट्रेनें एक सप्ताह के लिए निरस्त, नॉन इंटरलॉकिंग और ट्रैक डबलिंग के कार्य के लिए उठाया गया कदम

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 12, 2018
357

रिपोर्ट: मारूफ़ अहमद खानगा

जीपुर। उत्तर रेलवे ने जंघई- वाराणसी सेक्शन में परसीपुर- कैपस्थि-सेवापुरी स्टेशनों के बीच प्रस्तावित कार्यो के लिए यह कदम उठाया गया है। इस सेक्‍शन में नॉन इंटरलॉकिंग और ट्रैक डबलिंग का कार्य होना है।जिससे 16 प्रमुख ट्रेनों का परिचालन सात दिनों के लिए रद कर दिया गया है। ट्रेनों के रद करने का फैसला 14 जुलाई से 20 जुलाई तक प्रभावी रहेगा। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्‍तर रेलवे के पीआरओ के अनुसार जिन ट्रेनों को रद किया गया है, उसमें अर्चना एक्‍सप्रेस, नीलंचल एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर मेल, वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस, कामयानी एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस शामिल हैं। इनके अलावा प्रतापगढ़-वाराणसी-प्रतापगढ़ पैसेंजर ट्रेन, गाजीपुर सिटी-प्रयाग-गाज़ीपुर सिटी ईएमयू भी रद हुई है। साथ ही जिन सात ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन का फैसला किया है। उसमें आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस, जोधपुर-वाराणसी मारुधर एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस और वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस शामिल हैं। इन 23 ट्रेनों के अलावा दो ट्रेनों के समय में रिशेड्यूल किया है। इनमें काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन शामिल है।

रद्द होने वाली ट्रेनों का विवरण-

12355 राजेंद्र नगर टर्मिनल-जम्मू तावी अर्चना एक्सप्रेस  (14 जुलाई और 17 जुलाई)

12356 जम्मू तवी-राजेंद्र नगर टर्मिनल अर्चना एक्सप्रेस (15 जुलाई और 18 जुलाई)

12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस (13 जुलाई ओर 15 जुलाई)

12876 आनंद विहार टी-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस (15 जुलाई और  17जुलाई)

13005 हावड़ा-अमृतसर मेल 11 जुलाई से 1 9 जुलाई तक

13006 अमृतसर – हावड़ा मेल 13 जुलाई से 21 जुलाई तक

14203 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी 14 जुलाई से 20 जुलाई तक

14204 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी 14 जुलाई से 20 जुलाई तक

15017 लोकमान्य तिलक टी-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 जुलाई से 22 जुलाई तक

15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 11 जुलाई से 20 जुलाई तक

11071 लोकमान्य तिलक टर्मिलन-वाराणसी कामयानीएक्सप्रेस 12 जुलाई से 18 जुलाई तक

11072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल कामयनीएक्सप्रेस 14 जुलाई से 20 जुलाई तक

11107/21107 ग्वालियर / खजुराहो-वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस 13 जुलाई से 19 जुलाई तक

11108/21108 वाराणसी-ग्वालियर खजुराहो बुंदेलखंड एक्सप्रेस 14 जुलाई से 20 जुलाई तक

54291/54292 प्रतापगढ़-वाराणसी-प्रतापगढ़ पैसेंजर ट्रेन 14 जुलाई से 20 जुलाई तक

75115/75116 गाज़ीपुर सिटी-प्रयाग-गाज़ीपुर सिटी ईएमयू 15 जुलाई से 20 जुलाई तक


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?