अकीदत के साथ मनाया गया उर्से शम्शी काजी अहमद शमशुद्दीन जाफरी की मजार पर चादर पोशी कर मुल्क में आमनो आमान के लिए मांगी गई दुआ

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 31, 2022
226


By : मो0 हारून

जौनपुर : पहली मुहर्रम के मौके पर रविवार को शहर में उर्से शम्शी अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर जिला कारागार के पीछे शेखपुर मोहल्ले में स्थित काजी मोहम्मद शमसुद्दीन जाफरी की मजार पर चादर पोशी की गई और मुल्क में अमनोअमान के लिए दुआ की गई । 

 मदरसा हानाफिया आलम खान से चादर लेकर अकीदतमंद शेखपुर स्थित काजी शमसुद्दीन अहमद जाफरी की मजार पर पहुंचे जहां जौनपुर शहर के अलावा वाराणसी, गाजीपुर,  प्रयागराज, सुल्तानपुर समेत आसपास के कई जिलों से अकीदतमंद पहुंचे थे। अकीदतमंदो ने मजार पर चादर पोशी की। इससे पहले मदरसा हानाफिया के हजरत मौलाना अलहाज मोहिउद्दीन अहमद ने आपसी प्रेम सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कि हजरत मौलाना समसुद्दीन की किताब कानून ए शरियत जो पूरी दुनिया में पढ़ाई जाती है  ने आये हुए लोगो का शुक्रिया अदा किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?