एसपी साहब मुझे पुलिस से बचाइये,मैं अब अपराध नहीं करूंगा

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 28, 2022
174

गाजीपुर : भांवरकोल थाने का लूट का आरोपी विशाल बिंद अचानक गले में तख्‍ती लटका कर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंच गया। तख्‍ती पर लिखा था कि एसपी साहब मैं आत्‍म समर्पण करने आया हूं, मुझे पुलिस से बचाइये। मैं अब अपराध नहीं करूंगा। वांक्षित अपराधी के इस तरह पहुंचने से पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वांक्षित अपराधी विशाल बिंद ने मीडिया को बताया कि भांवरकोल थाने में मैं लूट का आरोपी हूं। एसओजी मुझे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं। गोली मारने के डर से आत्‍मसमर्पण कर रहा हूं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?