अपने आधार से लिंक करे अपना ओटर आइडी कार्ड

By: Izhar
Jul 28, 2022
180

गाजीपुर : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिह ने मतदाता पंजीकरण फार्मों में हुए संशोधन, अर्हक तिथियों एवं मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने के संबंध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों  के साथ जिला पंचायत सभागार में बैठक की।

बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलो के पदाधिकारियेां को बताया गया कि   मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रत्येक बूथ स्तर पर 01 अगस्त, 2022 से किया जायेगा। आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं से आधार नम्बर स्वैच्छिक रूप से अधिसूचित फार्म-6बी में लिया जाएगा। इस हेतु आफलाइन माध्यम से बी0एल0ओ0 01 अगस्त, 2022 से घर-घर भ्रमण के दौरान सम्बन्धित मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार नम्बर प्रारूप-6 बी एकत्र किया जायेगा। मतदाता ऑनलाइन माध्यम से भी अपना आधार नम्बर फार्म-6बी मे भर सकते हैं।  

जिलाधिकारी  ने बताया कि आधार नम्बर एकत्रीकरण के लिए माह अगस्त, 2022 में दो विशेष शिविर 07 व 21 अगस्त, 2022 (रविवार) निर्धारित किया गया है, जिसमें मतदाता अपने पोलिंग स्टेशन पर जाकर आधार नम्बर फार्म-6बी में भरकर सम्बन्धित अधिकारी को जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नही किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नही कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नही किया जाएगा। यदि किसी नये मतदाता द्वारा मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु फार्म-6 के साथ आधार नम्बर नही दिया जा रहा है, तो उसका नाम मतदाता सूची में इस आधार पर निरस्त नही किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर नही दिया गया है।

बैठक में जिलाधिकारी ने आयोग द्वारा निर्धारित की गयी चार अर्हक तिथियों 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर के बारे में अवगत कराया गया। इन अर्हक तिथियों को या उससे पूर्व यदि कोई मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण करता है तो वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकता है। आयोग द्वारा परिवर्धन/अपमार्जन/संशोधन इत्यादि से संबंधित फार्माेें को परिवर्तित किये जाने, परिवर्तित फार्मों में से प्रथम बार आवेदन कर रहे नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति हेतु तथा पूर्व से शामिल नाम को अपमार्जित करने हेतु फार्म-7 तथा निवास परिवर्तन/निर्वाचक नामावली में संशोधन/मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु फार्म-8 के विषय में विस्तृत रूप से राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया।

बैठक में उप जिला निर्वाचन/ अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी , राजनैतिक दलो से निमाजुद्दीन खॉ समाजवादी पार्टी, लाल साहब यादव, रविकान्त राय कॉन्ग्रेस, अमेरिका सिंह यादव भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी , रास बिरारी राय, सुरेश बिन्द भाजपा, सुभाष राम बसपा, उपस्थित थें।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?