बदहाली का शिकार ब्लॉक मुख्यालय,फरियादियों को परेशानी

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 11, 2018
383

रिपोर्ट: मारूफ अहमद खान

सेवराई। ब्लॉक मुख्यालय पर लाखों रुपए खर्च के बाद बने शौचालय में अनियमिता के कारण बनाए गए सभी शौचालय क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उनमे में लगे पानी टंकी टोटियों में से पानी की निकासी भी नहीं हो रही है जिस वजह से अपनी फरियाद लेकर दर्जनों गांव के सैकड़ों फरियादियों को अपनी शंका मिटाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

एक तरफ सरकार जहां प्रत्येक गांव में हर घरों में शौचालय निर्माण करा स्वच्छता की अलख जगा रही है वही मॉडल शौचालय के रूप में तैयार किए गए इस शौचालय का बदहाल स्थिति विकासखंड के अन्य गांव में संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की पोल खोल रहा है। शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है वही उसके नल की टोटी से पानी की एक बूंद भी नहीं निकल रही है। निधि द्वारा खर्च किये 2.43 लाख रुपये के बावजूद फरियादियो व स्वंय ब्लाक कर्मचारियों को उसका सुबिधा नही मिल पा रहा वही उन्हें अपनी शंका दूर करने के लिए भी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। क्षेत्र पंचायत निधि द्वारा ब्लॉक मुख्यालय पर वित्तीय वर्ष 2017-18 में बिल्डिंग, शौचालय, पानी टंकी आदि निर्माण के लिए स्वीकृत 2.49 हजार में से दो लाख 43 हजार खर्च कर दो शौचालय एवं मूत्रालय के साथ पानी सप्लाई के लिए टंकी लगाया गया था। इसके लिए बकायदा सभी कागजी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र पंचायत निधि द्वारा संबंधित कार्यदाई संस्था को दो लाख 43 हजार स्वीकृत कर भुगतान कर दिया गया। लेकिन कार्य मे भारी अनियमितता के कारण शौचालय प्रयोग लायक नहीं है जिससे ब्लाक मुख्यालय और दर्जनों गांव से आए सैकड़ों फरियादियों सहित ब्लॉक कर्मचारियों को भी भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है उन्हें अपनी शंका मिटाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।लाखो रुपये खर्च के वावजूद मानक की अनियमितता के चलते प्रयोग में आने से पूर्व ही शौचालय निष्प्रयोग हो गया। शौचालय में जहां गंदगी भरी पड़ी है वही पायदान भी टूटी हुई है जिससे इसे प्रयोग में लाना सम्भव नही है। सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत गांव गांव घर घर तक पहुंचाने निर्माण कर 2019 से पूर्व भारत को ओडीएफ घोषित करने की बात कही जा रही हैं वही अधिकारियों के सामने ब्लॉक मुख्यालय पर इस तरह के मानक विहीन शौचालय का निर्माण कर सरकारी धन की बंदरबाट की जा रही है। ऐसे में गांव में हो रहे शौचालय के मानक में अनियमितता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

इस बाबत खंड विकास अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि शौचालय में गन्दगी और टोटी में पानी सप्लाई नही होने के साथ पायदान टूटने की शिकायत मिली हैं। शौचालय निर्माण की जांच कर अनियमितता पाए जाने पर दोषी कार्यदाई संस्था के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?