यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में अर्धवार्षिक बैठक का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 20, 2022
233

गाजीपुर : नराकास, गाजीपुर की अर्धवार्षिक बैठक का आयोजन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक में गाजीपुर नगर के 24 केन्द्रीय कार्यालयों के शाखा प्रमुख तथा सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रार्थना के साथ किया। तत्पश्चात धर्मेंद्र राजोरिया, सहायक महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सह अध्यक्ष नराकास गाजीपुर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नराकास के सदस्य सचिव अनुराग सिंह ने गाजीपुर नगर के सभी 24 केन्द्रीय कार्यालयों के राजभाषा हिन्दी संबंधी छमाही कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने पिछली बैठक के निर्णयों के अनुपालन के साथ साथ नराकास के आय-व्यय का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि निर्मल कुमार दुबे, सहायक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय गाजियाबाद, राजभाषा गृहमंत्रालय भारत सरकार ने नराकास गाजीपुर के कार्यों की सराहना करते हुए सुझाव दिया कि थोड़े और प्रयत्न से नराकास गाजीपुर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपलब्धि दर्ज़ करा सकता है। उन्होंने सभी 24 कार्यालयों के कार्यालय प्रमुखों का आह्वान किया कि आप सभी लोग अपने अपने कार्यालयों में राजभाषा, गृहमंत्रालय की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक हिन्दी का प्रयोग करने के लिए सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करें। धर्मेंद्र राजोरिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हम सभी की मातृभाषा हिन्दी है इसलिए किसी को भी इसके प्रयोग में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। हमें हिन्दी का प्रयोग करने में गर्व का अनुभव करना चाहिए। राजोरिया ने एक उप-समिति के निर्माण तथा विभिन्न कार्यालयों द्वारा अधिकाधिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के आयोजन पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय विद्यालय गाजीपुर के हिन्दी प्रवक्ता नीरज राय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अम्बेडकरनगर से आए बैंक ऑफ बड़ौदा के राजभाषा अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में राहुल कुमार सिंह, आई डी बी आई बैंक, मुकेश कुमार वर्मा केन्द्रीय विद्यालय, इकरामुद्दीन सिद्दीकी, जवाहर नवोदय विद्यालय के साथ अन्य सदस्य कार्यालय के कार्यालय प्रमुख एवं अन्य सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही है।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?