गोड़सरा-कैथी मार्ग का अधूरा काम जल्द शुरू, ठेकेदार वैस खां ने दिया अश्वाशन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 20, 2022
250

सेवराई : (गाजीपुर ) उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर के सेवराई तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव से दिलदारनगर व देवल को जाने वाले वाहनों व राहगीरों को हिचकोले खाने से जल्द मुक्ति मिल जाएगी। स्थानीय लोगों के हरकत में आने के बाद ठेकेदार ने स्थानीय लोगों से मिलकर सड़क पर एक कोट गिट्टी डलवाने और दुबारा रोलिंग व पीचिंग का काम शनिवार से प्रारंभ कराने का पूण अश्वासन दिया है। इस मौके पर स्थानीय लोगों में पूर्व ग्राम प्रधान जलाल खां, मोनू मिस्बाह खां, राशीद जलाल खां, पत्रकार शहाब खां, अब्दुल्ला खां वगैरह दर्जनों लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?