6 से 19 वर्षि तक के सभी छात्र छात्राओं को कृषि संक्रमण से बचाने के लिए नि:शुल्क दवा वितरित की गई

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 20, 2022
216


By : तनवीर खान

गाजीपुर : लालसा इन्टरनेशनल स्कूल , रायपुर गाजीपुर में शासन के निर्देशानुसार 6 से 19 वर्षि तक के सभी छात्र छात्राओं को कृषि संक्रमण से बचाने के लिए सरकार द्वारा संचालित कृमि मुक्ति अभियान के अन्तगत  कृमि नामक दवा एल्बेडाजाल निःशुल्क वितरित की गई । विद्यालय के प्राचार्य श्री वी . सस यादव ने द्वारा छात्राओं को दवा के प्रयोग करने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री अजय यादव ने कहा कि स्वस्थ बच्चे ही समृद्ध भारत की पहचान हैं । समय- 2 पर विद्यालय कार्यक्रम स्वयं करता रहता है । विद्यालय में कक्षा नर्सरी से नवीं एवे 11 वीं में प्रवेश प्रारम्भ है । इस अवसर पर विद्यालय के सहायक अध्यापक रवि कुशवाहा , विमल कुशवाहा , अंकित यादव आदि उपस्थित थे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?