ठेकेदार की लापरवाही का भेट चढ़ा गोड़सरा-कैथी मार्ग

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 18, 2022
238

सेवराई : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर के सेवराई तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव से दिलदारनगर व देवल को जाने वाले कैथी पुल के बीच का अढ़ाई किमी का सड़क ठेकेदार के मनमानी का भेट चढ़ा हुआ है। विगत तकरीबन 1 वर्ष पहले उक्त रास्ते पर केवल गिट्टी को डालकर छोड़ दिया गया है। राहगीरों को उक्त रास्ते पर आने-जाने में जान जोखिम में लगा रहता है। यह उक्त सड़क को बनाने के लिए जिला पंचायत द्वारा 42 लाख 31 हजार रुपये स्वीकृत किए गये थे। ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत ठेकेदार से की तो ठेकेदार ने विभाग से पूरा पैसा स्वीकृत ना होने का बहाना बना पल्ला झाड़ लिया और सड़क के काम को वर्तमान में पूरा नही कराने को कहा है। जिससे आस-पास के ग्रामीण काफी आक्रोश में हैं। यदि जुलाई के आखिर तक गोड़सरा कैथी मार्ग का काम शुरू नही होता है तो स्थानीय जनता अल्टीमेटम के साथ धरने पर बैठने को बाध्य होगा। यह जानकारी स्थानीय सामाजिक कार्याकर्ता मोनू मिस्बाह, शहाब खां, आजाद खां, अब्दुरब खां, सगीर खां, तवाब, सज्जन, जब्बार आदि ने दिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?