6 लोगों के ऊपर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 08, 2022
149

सेवराई : (गाजीपुर) गहमर कोतवाली क्षेत्र के मनिया गांव में गुरुवार को हुई विवाहिता की मौत के बाद गहमर पुलिस ने ससुरालजनों के कुल 6 लोगों के ऊपर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है ।

ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के मनिया गांव में गुरुवार की दोपहर एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिस पर मृतका के पिता द्वारा ससुरालजनों के खिलाफ तहरीर देते हुए दहेज में बुलेट गाड़ी की मांग को लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस पिता की तहरीर पर ससुरालजनों के कुल 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में प्रभारी कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि मृतका के पिता के तहरीर पर पति, ससुर ,सास, देवर , ननंद एवं एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ धारा 3/4 डी पी एक्ट एवं 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हेतु हर संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?