योगी सरकार द्वारा थानों से दलालों को हटाने एवं अधिकारियों से जनता का सीधा संवाद स्थापित करने का दावा फेल

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 06, 2022
169

सेवराई : (गाजीपुर) योगी सरकार द्वारा थानों से दलालों को हटाने एवं अधिकारियों से जनता का सीधा संवाद स्थापित करने का दावा तहसील क्षेत्र के गहमर थाने पर फेल होता दिख रहा है। गहमर थाने में इन दिनों दलालों की चांदी है और फरियादी बेहाल हैं।  ज्ञात हों की गहमर थाने पर तैनात प्रभारी पी पी एस विधिभूषण मौर्य के स्थानांतरण के बाद यहा एक अतिरिक्त निरीक्षक तैनात है। कोई जिम्मेदार अधिकारी के तैनाती न होने से दलाल सक्रिय हो गए है। फरियादियों को अपनी बात कहने के लिए दलालों के पास से होकर गुजरना पड़ रहा है। योगी सरकार के फरमान के बाद भी पुलिस और फरियादियों के बीच का रिश्ता नहीं सुधर रहा है। इसके कारण फरियादी पुलिस के पास जाने से कतराते हैं और इसका फायदा थाने में सक्रिय दलाल उठाते हैं। ये दलाल समय के इतने पाबंद है कि साहब के आफिस में बैठने से पूर्व ही 2 -3 केस यह अपने हाथ मे ले चुके होते है। यह फरियादियों का काम कराने के एवज में मोटी रकम वसूल कर रहे हैं और उसमें साहब भी खुश और दलाल भी मालामाल हो रहे हैं। लोगो ने नवागत पुलिस कप्तान से इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?