उपचुनाव को लेकर राजकिशोर साईं ने भाजपा प्रत्याशी के जीत की थी भविष्यवाणी

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 27, 2022
229

सेवराई : (गाजीपुर) स्थानीय तहसील क्षेत्र के गहमर फ़क़ीरपुर स्तिथ साईं मंदिर के मुख्य पुजारी राजकिशोर साईं ने सोमवार को विगत 24 घंटो से चल रहे मौन व्रत को पूजा पाठ कर के तोड़ा। इस दौरान साईं भक्त मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि फ़क़ीरपुर स्तिथ साईं मंदिर के पुजारी राजकिशोर साईं अपने अद्भुत कारनामों से प्रसिद्ध है। उनके द्वारा की गई कई भविष्यवाणीया सच साबित हुई जिससे कारण लोगो की आस्था उनके प्रति और गहरी होती चली गई। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर में उपचुनाव को लेकर राजकिशोर साईं ने भाजपा प्रत्याशी के जीत की भविष्यवाणी की थी। मतगणना के दिन राजकिशोर ने सुबह की पूजा के बाद 24 घंटे का मौनव्रत धारण कर पूजा पाठ करते रहे। दोनों सीटों पर भाजपा की जीत होने के अगले दिन 24 घंटे पूरे होने पर राजकिशोर साईं ने पूजा पाठ कर अपना व्रत तोड़ा। इस दौरान वह मौजूद साईं भक्त साईं के जयकारे लगाते रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?