सांप डंसने से हुई युवक की मौत,परिजन का रो रो के बुरा हाल

By: Izhar
Jun 20, 2022
260

जमानिया : (गाजीपुर) तहसील क्षेत्र अंतर्गत करजहि गांव में सांप के डंसने से युवक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  रामाशंकर आजाद 40 वर्षीय युवक रोज की भांति अपने घर में खाना खाकर दरवाजा बंद कर फर्श पर सो गया रात्रि 11:00 बजे के लगभग घर के अंदर ब्लैक कोबरा सांप आ गया और युवक को डंक मार दिया नींद में होने के कारण युवक ने हाथ से डंक मारे हुए जगह को सहलाया और सो गया ।सांप ने दोबारा फिर डंक मार दिया युवक की नींद टूट गई और देखा कि सांप ने डस लिया आनन-फानन में तुरंत युवक ने लाठी डंडा लेकर दौड़ा और परिवार के लोग भी जग गए हालांकि सांप को मौके पर मार दिया गया और परिवार के लोगों ने युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले गए युवक कि हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उसे  जिला अस्पताल से बनारस के लिए रेफर कर दिया गया । रास्ते में ही शरीर में जहर फैल जाने के कारण रास्ते में ही दम तोड़ दिया युवक के 2 पुत्र व एक पुत्री है ललित मोहन 20 वर्ष व अलका कुमारी 17 वर्ष तथा आशुतोष 15 वर्ष का है । जोकि परिवार का वही एक मात्र सहारा था वह भी सहारा परिवार का टूट गया है जहां परिजन का रो रो के बुरा हाल हो गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?