बाइक सवार ने पैदल चल रहे युवक को मारी टक्कर

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 19, 2022
179

सेवराई : (गाजीपुर) स्थानीय तहसील स्थित सतरामगंज बाजार में शनिवार की देर शाम उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब बाइक सवार ने पैदल चल रहे युवक में टक्कर मार दी। सेवराई गांव निवासी रजनीकांत सिंह पैदल ही सतरामगंज बाजार जा रहे थे। तभी गोड़सरा गांव निवासी बाइक सवार नागा ने पीछे से टक्कर मार दी। इसको लेकर दोनों में कहा - सुनी के बाद धक्का - मुक्की शुरू हो गई। नागा ने फोन से इसकी सूचना अपने साथियों को दी। कुछ देर बाद दर्जनों की संख्या में नागा के साथी सतरामगंज बाजार पहुंच गए। यह देख रजनीकांत एक दुकान में छिप गया। नागा और उसके साथियों ने दुकान में घुसकर रजनीकांत को मारा - पीटा। इस दौरान रजनीकांत के गले से सोने का चेन टूटकर गिर गया। वही हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये ।मारपीट के दौरान बाजार में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की मौके पर पहुंची पुलिस चौकी सेवराई के पुलिसकर्मियों के पहुंचने से पहले ही नागा और उसके साथी गोड़सरा गांव की ओर भाग गए। रजनीकांत ने गहमर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी गहमर प्रशिक्षित सीओ विधिभूषण मौर्य ने बताया कि रजनीकांत सिंह की तहरीर पर नागा पुत्र शाहजहां खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?