जफराबाद विधानसभा अंतर्गत ग्राम सभा धनेजा में आग लगने से मचा कोहराम करीब 8 से 10 परिवार हुए बेघर

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 18, 2022
436


By : मो0 हारून

जौनपुर : जफराबाद ग्राम सभा धनेजा में उस वक्त कोहराम मच गया जब वहां मुसहर बस्ती में करीब एक दर्जन मड़हे एक के बाद एक मड़हे जलने लगे आग इतनी भयंकर थी कि उसकी चपेट में करीबन 10 से 12 मड़हे जलकर राख हो गए और करीब 8 से 10 परिवार रातो रात बेघर हो गया जिनके पास ना तो खाने के लिए अन्य है न पहनने के लिए कपड़ा है और न रहने के लिए मकान है यूं कहें तो रोटी कपड़ा मकान एक झटके में छिन गया ।

यहां तक की उनका आधार पैन कार्ड बैंक पासबुक सिलेंडर चूल्हा बर्तन कपड़े और सब कुछ आग ने अपने आगोश में ले लिया आग कैसे लगी किसी को नहीं पता और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जिसमें मुख्य रुप से ग्राम वासियों एवं जफराबाद के थाने की पुलिस की भागीदारी अहम थी जो सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गई थी साथ ही क्षेत्र के लेखपाल पाल जी ने बिना समय गवाएं रात में ही सूचना पाकर मौके की जांच पड़ताल की और सुबह पुनः मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली सी एन न्यूज़ ने घटनास्थल का जायजा लिया और पाया वास्तव में गरीब परिवारों के पास ना तो रहने के लिए आवास है ना खाने के लिए अन्य हैं और न पहनने के लिए कपड़ा पिड़ित परिवार ओंकार मुसहर पुत्र दशरथ मुसहर मंगला मुसहर गुलाब मुसहर राजेश मुसहर अखिलेश मुसहर लालमन मुसहर गुटलू मुसहर मुख्य हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?