जेसीआई जौनपुर चेतना ने लगाया रक्तदान शिविर

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 14, 2022
205


By : मो. हारून

जौनपुर : मंगलवार, दिनांक 14 जून 2022, विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष जे एफ एम अभिलाषा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आई एम ए ब्लड बैंक, लाइन बाज़ार में लगाया रक्तदान शिविर। 

इस शिविर का उद्घाटन जेसीआई चेतना की अध्यक्ष जे एफ एम अभिलाषा श्रीवास्तव ने अपने रक्त को दान करके किया। तत्पश्चात युवा मेधांश श्रीवास्तव ने अपने रक्त को दान किया। और उसके बाद अन्य सहयोगियों ने भी अपने रक्त को दान किया। रक्त दान के पश्चात जेसीआई जौनपुर चेतना ने अमर उजाला आयोजित विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी में विशेष प्रतिभाग किया। जिसके मुख्य अतिथि माननीय जिलाधकारी महोदय मनीष वर्मा जी रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय ने संस्था के कार्यों को खूब सराहा और अधिक से अधिक रक्त दान करने के लिए उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल, आई एम ए के अध्यक्ष डॉक्टर एन के सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन जी ने अपने वक्तव्यों से मंच को सुशोभित किया। मोहम्मद मुस्तफा जी द्वारा इस पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया।उक्त अवसर पर संस्था सचिव जेसी एचजीएफ ममता गुप्ता, संस्था सदस्य जेसी एचजीएफ सोनी जायसवाल, जेसी एचजीएफ सरला माहेश्वरी, जेसी शारदा गुप्ता, जेसी एचजीएफ मीरा अग्रहरि और जेसी अनीता गुप्ता, जे जे जयंती श्रीवास्तव, जे जे मेधांश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?