25 हजार का इनामी सहीत 5 लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 08, 2022
172

गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में  वांछित/ईनामिया अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 08.06.2022 को थानाध्यक्ष प्रवीण यादव पुलिस टिम के साथ क्षेत्र में  मामूर था। जुर्म जरायम वांछित/ईनामिया अपराधी की गिरफ्तारी मे मामूर था कि जरिये दूरभाष वार्ता कर सर्विलान्स टीम तथा थाना स्थानीय से उ0नि0 महेन्द्र कुमार यादव ,उ0नि0 राजेश कुमार गिरि मय टीम के साथ क्षेत्र मे मामूर था कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लुटेरे व अपराधी खिदिरगंज जाने वाली नहर पटरी पर महुरसा ग्राम सभा के अन्तर्गत दिलीपराय पट्टी जाने वाले मोड़ पर मौजूद है जो सोने चांदी के डील के लिए पार्टी के इंतजार मे मौजूद है। उक्त सूचना पर मौके पर पहुँचकर थाना स्थानीय से दिनांक 30.12.2021 को लूट की गयी मोटरसाइकिल अभियुक्त व 25 हजार इनामिया सुनील कुमार राम उर्फ सिपाही पुत्र नन्दलाल राम ग्राम निवासी बघावदेईपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर से बरामद किया गया तथा उनके सहयोगियो  रामलखन राम पुत्र फुलचन्द राम ग्राम निवासी महुरसा थाना सादात जनपद गाजीपुर , जीउत उर्फ अवनी वर्मा पुत्र स्व0 मोती लाल ग्राम निवासी उन्दी थाना शिवपुर जनपद वाराणसी , राजेश कुमार कश्यप पुत्र मुनेश्वर कश्यप  ग्राम निवासी बुडौली  थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर , सत्यनारायण मौर्य पुत्र रामआसरे मौर्य ग्राम निवासी कबुतरा थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़ बताया ।  तलाशी के दौरान उनके पास से 06 पीस पीली धातु का बिस्किट व एक टुकड़ा सफेद धातु का व चार पीस सफेद धातु का राड व चार अदद  देशी तमंचा .315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के ग्राम मखदूमपुर से बरामद कर गिरफ्तार किया गया। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक मोटरसाइकिल लूट मामले में वांछित ये बदमाश लोगों को झांसा देकर धातु के बने बिस्किट पर गोल्ड का पानी चढ़ा कर बेच दिया करते थे। जब यह लोग इस तरह का सौदा करते थे और पार्टी से पैसे प्राप्त कर लेते थे, इसके बाद होमगार्ड जवान सत्यनारायण मौर्य अचानक वहां पहुंचता था और पुलिस के आने का शोर मचाता था। जिस कारण खरीदने वाली पार्टी और बेचने वाले बदमाश वहां से तत्काल रफूचक्कर हो जाते थे। पुलिस के डर से नकली माल मिलने के बावजूद खरीदने वाली पार्टी खामोश रह जाती थी। एसपी ने बताया कि गैंगगैंग लीडर सुनील कुमार राम उर्फ सिपाही के ऊपर गाजीपुर समेत आसपास के कई जिलों में 16 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसके ऊपर 25  हजार का इनाम भी घोषित किया जा चुका है। यह बहरियाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?