एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर में मोहमदाबाद आया प्रथम

By: Izhar
Jun 02, 2022
149

ग़ाज़ीपुर : मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान 1 मई से 31 मई तक शासन के द्वारा चलाए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ था। जिसमें गर्भवती और धात्री महिलाओं की जांच के साथ ही उनके भोजन संबंधित सलाह, आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम, दिया जाना था। जिसको लेकर यह कार्यक्रम पूरे महीने चला और पूरे एक महीना कार्यक्रम चलने के बाद मोहम्मदाबाद ब्लाक ने अपने लक्ष्य का 92.45% पूरा कर पूरे जनपद में प्रथम स्थान लाया है। वही दूसरे स्थान पर बिरनो और तीसरे स्थान पर सैदपुर रहा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर यह कार्यक्रम पूरे महीने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता एएनएम सीएचओ की देखरेख में चलाया गया। जिसमें क्षेत्र की गर्भवती व धात्री महिलाओं को मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत भोजन संबंधित सलाह के साथ साथ सूक्ष्म पोषक तत्व ,फोलिक एसिड ,आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोलियां प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिलाओं को दी जाती है जिससे शिशु व मां का स्वास्थ्य उत्तम रहे एवं इन तत्वों की कमी से होने वाली बीमारियों से मां व शिशु को बचाया जा सके।वही इस तरह के कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार चलाए जाने पर कई तरह के सुधार देखने को मिले हैं जिसमें से पहली तिमाही में प्रसव पूर्व जांच 46% से बढ़कर 63% हुआ। प्रसव पूर्व देखभाल 26% से बढ़कर 42%, 84% माताओं को उनके गर्भकाल में आयरन फोलिक एसिड की गोली दी गई। गर्भवती महिलाएं जिन्होंने गर्भावस्था के दौरान कम से कम 100 दिनों तक आयरन का सेवन किया 13% से बढ़कर 22% हुआ। उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा चलाया गए इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता ,एएनएम और सीएचओ के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी विशेष योगदान रहा। उन्होंने बताया कि इस महीने में 4244 गर्भवती और 3689 धात्री महिलाओं की जांच एवं अन्य सामग्री दी गई। बिरनो 5155 ,सैदपुर  7889, बाराचवर 6248, जखनिया 6729, करण्डा 4117, मनिहारी 2445, देवकली 6914, सुभाकर पुर 6377, कासिमाबाद 7932,मरदह 5707, गोड़उर 5868,  रेवतीपुर 5141, जमानिया 9024 भदौरा 7227 गर्भवती व धात्री महिलाओं का जांच एवं आयरन की गोली व अन्य दवाएं दी गई।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?