T20 डिसएबल क्रिकेट फ्रेंडशिप यूपी वेस्ट की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की

By: Khabre Aaj Bhi
May 29, 2022
241

By : शाकिर अंसारी

चंदौली : T20 डिसएबल क्रिकेट फ्रेंडशिप कप 2022 का भव्य समापन बी.पी. हायर सेकेंडरी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय के मैदान पर किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश ईस्ट और उत्तर प्रदेश वेस्ट के बीच तीसरा मैच खेला गया,जिसमें टॉस जीतकर यूपी ईस्ट ने पहले बल्लेबाजी कर 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें तनवीर ने (1 ×6,6×4) की सहायता से नाबाद 74 रन और वारिस ने (4×4) की सहायता से 21 रन बनाए, वसीम खां 13 रन यूपी वेस्ट की तरफ से सलमान 2 विकेट, बृजेश, नवनीत, विष्णु ने 1- 1 विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे जवाब में यूपी वेस्ट की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की जिसमें मैन ऑफ द मैच प्रद्दुमन ने (4×6) 61 रन विष्णु 14 रन सलमान 25 रन  की नाबाद पारी खेली यूपी ईस्ट तरफ से अभिजीत 2 विकेट और तनवीर 1  सफलता मिली। इस फ्रेंडशिप प्रतियोगिता को यूपी ईस्ट ने 2-1 से अपने नाम की।आज के समापन मुख्य अतिथि रवि रामजी पांडेय द वॉल बाक्सर वर्ल्ड रिकॉर्ड गिनिज बुक रिकार्ड, विशिष्ट अतिथि पियुषमणि त्रिपाठी, खाना बैंक ट्रस्ट के अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी व सचिव प्रवीण अग्रहरी, भारतीय दिव्यांग खिलाड़ी चंदन कुमार सिंह तथा बीपी हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य किशोर कुमार उपस्थित रहे, संचालन मुकेश पटेल धन्यवाद के रूप में सौजब हुसैन और भारतीय दिव्यांग खिलाड़ी चंदन सिंह ने मुख्य अतिथि तथा अतिथियों का माल्यार्पण और स्वागत किया ! मैच के अंपायर अनिल यादव और उमेश यादव थे मैच रेफरी हामिद रजा थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?