योग हमारे ह्रदय,फेफड़े, मस्तिष्क इत्यादि हमारे शरीर के सभी अंगो को मजबूत और स्वस्थ रखती है । योग प्रशिक्षिका- सीमा खान

By: Khabre Aaj Bhi
May 29, 2022
336


स्वस्थ रहने के लिए योगा बहुत जरूरी,योग करने से इंसान एकदम फिट व तंदरुस्त रहता है। सुबह शाम योग करना अति आवश्यक 

By : शाकिर अंसारी

चन्दौली : दुल्हीपुर बी॰ पी॰ हाईयर सेकेन्डरी स्कूल मे आयोजित दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ीओ के बीच मे योग का आयोजन भी हुआ सीमा खान ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही योग अभियान के अंतर्गत सभी देशवासियों को स्वस्थ रखने के लिए जगह-जगह पर  योग शिविर कैम्प लगाई  जा रही है। योग का टिप्स बताई जा रही है।  योग प्रशिक्षिका - सीमा खान  ने आज दिनांक - 29/05/2022 को बी॰ पी॰ हाईयर सेकेन्डरी स्कूल मे आयोजित  दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ीओ को योग कराते हुए  यह बताया कि योग से हमे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखती हैं साथ ही साथ हमारा ह्रदय , फेफड़ा , मस्तिष्क इत्यादि हमारे शरीर के सभी अंगो को मजबूत और स्वस्थ रखती हैं सोचने - समझने की क्षमता भी बढ़ाती है। मै माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की आभारी हूँ कि देशवासियों के स्वास्थ के लिए यह अभियान चलाये जा रहे है। और हंमे बहुत खुशी मिलती है कि देशवासियों को योग का टिप्स देकर लोगो को स्वस्थ रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जगह जगह कैम्प लगाकर प्रचार प्रसार कर लोगो मे जागरूक किया जा रहा है। स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत जरूरी,योग करने से इंसान एकदम फिट व तंदरुस्त रहता है। सुबह शाम योग करना अति आवश्यक।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?