दिलदारनगर वी-माट माल का उद्धाटध

By: Khabre Aaj Bhi
May 28, 2022
249

गाजीपुर : कृते जिला मजिस्टेट गाजीपुर ने बताया है कि मो0 जमा खान, मा0 मंत्री अल्पसंख्यक कलयाण विभाग, बिहार सरकार पटना का दिनांक 29,मई, 2022 दिन रविवार भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद गाजीपुर में 01ः30 बजे दिलदारनगर पहुचकर  वी-मार्ट मॉल का उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 2ः30 बजे  वी-मार्ट मॉल सरैला चट्टी से दिलदारनगर  गॉव के लिए प्रस्थान करेंगे। 03ः00 बजे श्री रेयाज खान के यहॉ पहुचकर भेट मुलाकात करने के उपरान्त साय 04ः00 बजे पटना बिहार के लिए प्रस्थान करेगे। 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?