तालाब की जमीन पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा हटवाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
May 23, 2022
826

सेवराई : (गाजीपुर) तहसील क्षेत्र के उसिया गांव में सोमवार को अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब की खुदाई का कार्य एस डी एम राजेश प्रशाद की मौजूदगी में प्रारंभ हुआ । जिसमें तालाब की गाटा संख्या 4294 रकबा 635 हेक्टेयर पर अमृत सरोवर योजना द्वारा तालाब खुदा जाना था। मौके पर उसिया गाँव निवासी  रामायण एवं शिवनारायण द्वारा उक्त जमीन पर कब्जा करने की नीयत से झोपड़ी डाल कर पशु बांधा जा रहा था। जबकि उनके रिहायशी मकान वहा से दूरी पर है। सम्बंधित लेखपाल द्वारा अवैध कब्जा हटाने के लिए कई बार कहने के बावजूद भी इन लोगों द्वारा अवैध कब्जा नहीं हटाया जा रहा था जिसके कारण पूर्व में इनको चेतावनी भी दी गई थी कि किसी भी दशा में 20 मई तक कब्जा हटा लें अन्यथा की स्थिति में बलपूर्वक कब्जा हटाया जाएगा। निर्धारित समय बीत जाने के उपरांत सोमवार को  दिलदारनगर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर एस डी एम राजेश प्रशाद ने कब्जा हटवाया । मौके पर पुलिस दिलदारनगर प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा , राजस्व निरीक्षक राकेश राय, ग्राम प्रधान शम्स तबरेज उर्फ पिन्टू,लेखपाल आशुतोष दत्ता मौके पर मौजूद थे। इस संबंध में एस डी एम  राजेश प्रशाद ने बताया कि उसिया गाव में तालाब की जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा किये थे उनको समझा-बुझाकर अवैध कब्जा हटवाया गया और अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब की खुदाई का कार्य प्रारंभ किया गया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?