सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत छात्र छात्राओं यातायात नियमो का पालन कराने के लिए किया गया जागरूक

By: Khabre Aaj Bhi
May 19, 2022
384

सेवराई : (गाजीपुर) सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बारा इंटर कॉलेज बारा में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई।

प्रधानाचार्य दीनानाथ सिंह ने सड़क पर चलने के नियमों से अवगत कराया और सारे शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में जागरूकता हेतु गांव के विभिन्न इलाकों में प्रभात फेरी निकाली गई। बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कभी भी वाहन चलाते समय शराब पीना या शराब पीकर वाहन चलाना नहीं चाहिए। सड़क पार करते समय सड़क के दोनों तरफ देखकर वाहनों के ना आने के दशा में ही सड़क पार करनी चाहिए। कहां के अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गवा रहे हैं मोटरसाइकिल चालक हेलमेट ना लगाने की वजह से भी हेड इंजरी का शिकार हो रहे हैं जिससे उनकी मौत हो जा रही है। मोटरसाइकिल चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने परिवारी जनों एवं आसपास के लोगों को भी यातायात नियमों के पालन करने के लिए जागरूक करने का अपील किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?