राज्य मंत्री डॉ कौशिक ने किया खिलाड़ियों को पुरस्कृत

By: Khabre Aaj Bhi
May 19, 2022
203


गोरखपुर-अयोध्या खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी रामकुमार सिंह की सराहना

By : नवनीत मिश्र

संतकबीरनगर : जिले के खरवनिया कला गांव में बगहा बाबा के तपोभूमि पर अयोजित बालीबॉल व क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे युवा कल्याण परिषद उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ. विभ्राट चंद्र कौशिक ने कहा कि योगी सरकार में खिलाड़ियों का सर्वाधिक सम्मान है। डॉ.कौशिक ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर प्रकार सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होनें खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए समुचित सुविधाए प्रदान कर रही है और इसका लाभ आसानी से खिलाड़ियों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को पौष्टिक आहार भत्ता भी दिया जा रहा है। खिलाड़ी अपने ऊर्जा शक्ति के साथ अपने प्रतिभा से अपने जिले एवं गांव का नाम रोशन करें।उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांव में ग्राम समाज की जमीनो पर खेलकूद के लिए एक अच्छा खेल का मैदान तैयार कर सकते है। जिसके लिए सरकार द्वारा सुविधाए दी जा रही है। राज्यमंत्री ने हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि श्री रामकुमार सिंह जी खिलाड़ियो को आगे बढ़ने में जो योगदान दे रहे है। वह बहुत ही सराहनीय है। इनके आह्वान पर ही आज यहां आना हुआ है। श्री सिंह गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशी भी हैं। हम इनके विजय की कामना करते हैं।उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया।कार्यक्रम का समापन गोविगो पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता डॉ० सत्यपाल पाल, भाजपा के नगर उपाध्यक्ष एवं युवा नेता ई. सुधांशु सिंह, विजय सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, अमित सिंह, गुड्डू शाही बांसगांव समेत अनेक गावों के ग्राम प्रधानगण एवं सैकडों नागरिकगण व खिलाड़ी उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?