राहुल का दावा: पूरा भरोसा है कि गुजरात में कांग्रेस एकतरफा जीतेगी, नतीजे चौंकाने वाले होंगे

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 31, 2018
374

अहमदाबाद। गुजरात चुनाव में दूसरे फेज की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि गुजरात इलेक्शन में कांग्रेस की एकतरफा जीत होगी। उन्होंने कहा, गुजरात का सेंटिमेंट बदल गया है। हम पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं कि कांग्रेस पार्टी गुजरात का चुनाव जीतने वाली है।' इस इंटरव्यू से एक दिन पहले राहुल ने कांग्रेस प्रेसिडेंट के तौर पर अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें भी राहुल ने कहा था कि गुजरात के नतीजे चौंकाने वाले होंगे। राहुल ने कहा, इस बार गुजरात में लोगों में बीजेपी को लेकर काफी गुस्सा है। जो विजन बीजेपी को देना था, वो मोदी जी नहीं दे पाए। मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी गुजरात में चुनाव जीतने वाली है। हमने गुजरात की जनता से पूछकर, हर वर्ग से पूछकर अपना मैिनफेस्टो बनाया है। हमने गुजरात की जनता को एक विजन दिया है और ये हमारा विजन नहीं है, गुजरात की जनता का विजन है। हम पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं कि पूरी तरह एकतरफा चुनाव होगा। ये 92 की बात नहीं है, ये पूरी तरह एकतरफा होगा। गुजरात में सेंटिमेंट अब बदल गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस पार्टी एक पुरानी विचारधारा है। हिंदुस्तान में प्यार को, भाईचारे को सबको एक साथ ले जाने की विचारधारा है। इसे हिंदुस्तान से मुक्त किया ही नहीं जा सकता है। अगर कांग्रेस मुक्त हो गया है भारत को नरेंद्र मोदी जी अपने भाषण में आधा वक्त कांग्रेस पर क्यों देते हैं। मुझे लगता है कि आजकल जिस तरह से बात की जाती है, वो देश को शोभा नहीं देता है। हमारी विचारधाराएं अलग हैं, लेकिन बात तमीज से होनी चाहिए, प्यार से होनी चाहिए। राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री जी हिंदुस्तान के रिप्रेंजेंटेटिव हैं, उस पद का आदर करना है। मैंने क्लियर मैसेज भेजा है। मणिशंकर जी ने जो बोला वो मेरे लिए एक्सेप्टेबल नहीं है। मैंने उनसे कह दिया कि ऐसे तरीके से कांग्रेस पार्टी में नहीं बोला जाएगा कांग्रेस में। हमारे डिफरेंसेज हैं पीएम से, वो हमारे बारे में जैसे भी बोलें, वो उनके ऊपर है.. हम नहीं बोलेंगे। मनमोहन सिंह जी ने पीएम को बहुत अच्छा जवाब दिया कि मैं हिंदुस्तान का पीएम रहा हूं।

 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?