गाजीपुर से बारा जा रही सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी

By: Khabre Aaj Bhi
May 14, 2022
332

गाजीपुर : सुहवल थाना क्षेत्र के आज दोपहर कालूपुर गांव के पास हमीद सेतु के बगल में सवारियों से भरी एक अनियंत्रित बस पलट गई। इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन महिला-पुरुष यात्री घायल और चोटिल हो गए। सात घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना के बाद चालक मौके से  फरार हो गया ।पुलिस चालक की तलाश में जुट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस गाजीपुर से बारा जा रही थी। इसी दौरान दिन में करीब ढाई बजे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर कालूपुर गांव के पास सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। बस पलटते ही उसमें सवार यात्री चीख-पुकार करने लगे। जिसे भी घटना की जानकारी हुई, वह मौके के लिए दौड़ पड़ा। लोगों ने पुलिस को दी। कुछ ही देर में थाना प्रभारी निरीक्षक तारावती पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में शीशा तोड़कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलवाया। इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन महिला-पुरुष यात्री घायल और चोटिल हो गए। सात घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया। घायलों में संध्या राय उधरनपर, सुमुंतरी फिरोजपुर, शिवांश उधरनपुर, राकेश राय रेवतीपुर, रूबी दिलदारनगर, भूषण तिवारी रेवतीपुर, नीरा तिवारी रेवतीपुर शामिल है। सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए है। बस में सवार घायलों ने बताया कि‌ सवारी बस गाजीपुर से निकली थी। चालक और परिचालक में टिकट कलेक्शन को लेकर नोकझोंक हो रही थी। इसी दौरान हमीद सेतु से आगे कालूपुर से पहले तेज रफ्तार बस खाईं में जाने लगी। इस पर जिसपर यात्री शोर मचाने लगे। जब तक चालक कुछ समझ पाता, बस पूरब पलट गई। संयोग अच्छा रहा कि बस खाईं में नहीं गई, वरना कई यात्रियों की जान चली जाती। दुर्घटना का भय यात्रियों की आंखों में साफ झलक रहा था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक तारावती ने बताया कि बस पलटने से घायल सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार चालक और परिचालक की तलाश की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?