रमज़ान का महीना इबादत का महीना,आम दिनों की अपेक्षा 72 गुना अधिक सवाब मिलता है

By: Izhar
Apr 29, 2022
313


उसिया : (गाजीपुर) रमजान का महीना शुरू होतें ही जहाँ रोजेदार रोजा रखने की तैयारी में जुट जाते हैं, वही मस्जिदों में तराबीह पढने का सिलसिला जारी हो जाता है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में इबादतगार रमज़ान के पुरे महीने लोग इबादत करते हैं। रमज़ान के महीने में वैसे तो पुरा महीना ही इबादत का होता है। मुस्लमान जहाँ रोजा रखता है, वही तिलावत के साथ ही  एक माह तक तराबीह व शुरेतराबीह का दौर चलता है। गुरुवार की रात उसिया स्थित उत्तर मोहल्ला की जुमा मस्जिद और उत्तर मोहल्ला मदरसा वाली मस्जिद सहित ज्यादातर मस्जिदों में तराबीह की नमाज़ खत्म हो गई है। उत्तर मोहल्ला जमा  मस्जिद के पेश इमाम हाफिज इमामुद्दीन ने बताया कि जिन मस्जिदों में तराबीह खत्म हो गई है, वहाँ पर शुरेतराबीह की नमाज़ अदा की जाती है। अल्लाह ने इबादत के लिए ही हमें दुनिया में भेजा है। हम मोमिन पर रोजा नमाज़ फर्ज है। वक़्त को देखते हुए कुछ मस्जिदों में जल्द तराबीह खत्म कर दी जाती है। हमें पुरा महीना नमाज़, रोजा के साथ ही पुरे महीने इबादत किया जाता है। वही मदरसा वाली मस्जिद के पेश इमाम हाफिज शाकीर हुसैन ने कौमव मुल्क की खुशहाली के लिए दुवा कि रमजान में की गई इबादतों का सवाब आम दिनों की अपेक्षा 72 गुना अधिक सवाब मिलता है।रमजान में दिल लगाकर इबादत करना चाहिए उन्होंने कहा कि तराबीह के दौरान पूरी कुरान सुनाना सुनाना दोनों  सुन्नते मौकदा हैं। मुसलमान को गाफिल नहीं  होना चाहिए। हालांकि उन्होंने लोगों को हिदायत करते हुए कहा कि एक कुरआन मुकम्मल होने को लोग खत्म तराबीह न समझे बल्कि पूरे रमजान तराबीह पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत से लोंग  पहला दौर पूरा होने के बाद कतरने लगते हैं।जो बेहद गलत हैं।ईद के  चांद  का   दीदार होने तक तराबीह का सिलसिला जारी रहना चाहिए।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?